स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मार्च में होगा। तब सर्वेक्षण के लिए टीम आएगी। हर साल यह सर्वेक्षण जनवरी महीने में होता है, लेकिन इस साल कोरोना के कारण इसे मार्च तक टाला गया। हालांकि शहरों के लोगों का फीडबैक लेने का काम शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन ही सिटीजन फीडबैक लिया जाएगा। ये इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार सिटीजन फीड बैक रैंकिंग का मुख्य आधार होगा।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन पांच माध्यम की सुविधा दी है। इनसे लोग घर बैठे ही सफाई व्यवस्था को लेकर राय दे सकते हैं। यह सिटीजन फीडबैक 31 मार्च तक चलेगा। नपा ओडीएफ डबल प्लस, सार्वजनिक शौचालय, स्पॉट फाइन, सेग्रिगेशन, सौंदर्यीकरण और स्टार रेटिंग के लिए कई काम किए हैं। बुधवार को भी नगर पालिका अमला शहर की सफाई करते नजर आया। सड़क किनारे पड़ा मटेरियल भी साफ करवाया है।
ऐसे दे सकते हैं फीडबैक
1. https://swachh survekshan2021.org/CitizenFeedback पर जाकर स्टेट- मध्य प्रदेश- डिस्ट्रिक्ट - सीहोर, U.L.B. – सीहोर सिलेक्ट करके, सात सवालों के जवाब देकर।
2.1969 पर कॉल करके।
3. http://swachhbharaturban. gov.in के माध्यम से।
4. स्वच्छता एप
5. वोट फॉर योर सिटी एप के माध्यम से।
इन सवालों के देना होंगे जवाब
} क्या आप जानते हैं कि शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग ले रहा है?
}क्या आप स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अपने शहर की रैंक जानते हैं?
} आप अपने आसपास के स्वच्छता स्तर पर 0-10 के पैमाने पर शहर को कितने अंक देंगे।
} 0-10 के पैमाने पर आप अपने शहर को अपने व्यावसायिक/सार्वजनिक क्षेत्रों के स्वच्छता स्तर पर कितने अंक देना चाहेंगे?
} क्या आपसे हमेशा अपने कचरा संग्राहक को सूखा और गीला कचरा अलग देने के लिए कहा जाता है?
} क्या आप अपने शहर के सार्वजनिक या सामुदायिक शौचालय या मूत्रालय के स्वच्छता स्तर पर 0-10 के पैमाने पर अपने शहर को कितने अंक देना चाहेंगे?
} क्या आप जानते हैं कि आप गूगल पर निकटतम सार्वजनिक शौचालय खोज सकते हैं?
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3onyfS7 January 07, 2021 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments