बहराेल थाना क्षेत्र के पिड़रूआ गांव के अतिथि शिक्षक और उसकी पत्नी के सुसाइड मामले में पुलिस ने दाेनाें पक्षाें के लाेगाेें के बयान लिए हैं। पत्नी का सुसाइड के पहले का वीडियाे उसके पति ने ही बनाया था। इसकी पुष्टि पुलिस ने की है। दरअसल मृतक नीलेश ने अपने भाई अनिल के माेबाइल पर रात में ही यह वीडियाे भेज दिया था। सुबह उसने पुलिस काे उपलब्ध कराया। पहले यह पता नहीं चल पा रहा था कि वीडियाे किसने बनाया।
पूछताछ में अनिल ने यह बात स्वीकार की है। वहीं मृतका रेवती के मायके और नीलेश के ससुराल पक्ष के 9 लाेगाें के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी में है। यहां बता दें कि मंगलवार सुबह पति-पत्नी के शव अलग-अलग कमरे में फंदे पर लटके मिले। पत्नी का सुसाइड के पहले का एक वीडियाे सामने आने के बाद मामला उलझ गया था।
47 हजार माैसा व 70 हजार माता-पिता से लेना थे
बहराेल थाना प्रभारी कृपाल मार्काे ने बताया कि नीलेश व उसकी पत्नी रेवती का एक आवेदन और सुसाइडनाेट मिला है। जिसमें रेवती ने अपने माैसिया टीकाराम, उसकी पत्नी, बच्चाें के साथ अपने माता-पिता व अन्य लाेगाें से प्रताड़ना का आराेप लगाया है। नीलेश के परिजन से पूछताछ में पता चला है कि नीलेश व रेवती काे टीकाराम से 47 हजार और रेवती के माता-पिता से 70 हजार रुपए लेना थे। यह रकम किस्ताें में दाेनाें ने उधार दी थी। रुपए न लाैटाने से पति-पत्नी परेशान थे। उधर रेवती के माता-पिता ने नीलेश के परिजन पर उसकी बेटी की हत्या करने और उन्हें इस केस में झूठा फंसाने की बात कही है। पुलिस जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/397hnsr January 07, 2021 at 05:11AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments