स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण जिले में फैलता जा रहा है। बुधवार को जिले में 5 नए संक्रमित सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 357 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड अनुसार जिले में अब तक कुल 2705 संक्रमित सामने आ चुके हैं। बुधवार को 2 संक्रमितों के ठीक होने की संभावना है। अब भी जिले में 80 संक्रमितों का उपचार चल रहा है।
सीहोर जिले में बुधवार को 5 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें शहर से एक व्यक्ति और श्यामपुर क्षेत्र से भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि आष्टा क्षेत्र से 3 लोगों की जांच भी पॉजिटिव आई। सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के अनुसार जिले में अब तक कुल 2 हजार 705 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। हालांकि 2 हजार 579 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। बुधवार को भी जिले में 2 लोग कोरोना को हराकर रिकवर हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nlPHoG January 07, 2021 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments