आईडीबीआई बैंक में निजी सिक्योरिटी गार्ड की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रिलेशनशिप बैंक मैनेजर निहारिका जोशी को बयान के लिए बुलाया है, वे गुरुवार को बयान दर्ज कराएंगी। इधर गार्ड अनिल के परिजन बुधवार रात 11:15 बजे औद्योगिक थाने पहुंचे व टीआई को मोबाइल ऑडियो सुनाया व निष्पक्ष जांच की मांग की। इस पर टीआई बरडे ने उन्हें गुरुवार को दीनदयाल नगर थाने जाकर ऑडियो व अन्य सबूत देने को कहा। गुरुवार को परिजन दीनदयाल नगर थाने पहुंचेंगे।
गार्ड अनिल कुमार धमान ने लैपटॉप से गायब हुई हार्ड डिस्क व रैम के आरोप के बाद प्रताड़ित होकर सागोद रोड के सरकारी स्कूल के मैदान में फंदा लगा खुदकुशी कर ली थी। लैपटॉप में बैंक मैनेजर की मां व परिवार के सदस्यों के फोटो व पुराना डाटा था। इसको लेकर वे गार्ड पर दबाव बना रहे थे।
साढ़े छह लाख का होम लोन आधार बैंक से लिया था, 11 हजार थी किस्त
अनिल कुमार के परिवार में मां आनंदी बाई (65), पत्नी रुकमा बाई, बेटी राखी (13) और बेटा योगेंद्र धमान (6) है। इन सभी की जिम्मेदारी अनिल कुमार के ऊपर थी। अनिल कुमार के मामा फकीरचंद चौधरी ने बताया अनिल ने 3 साल पहले 6.50 लाख रुपए का होम लोन पैलेस रोड स्थित आधार फाइनेंस से लिया था। जिसकी हर माह की किस्त 11 हजार से ज्यादा थी। बेटी राखी कक्षा 6 व बेटा योगेंद्र पहली कक्षा में चौमुखीपुल स्थित राष्ट्रीय विद्यापीठ प्राइवेट स्कूल में अध्ययन करते हैं। वह तमाम जवाबदारियों के बावजूद कभी तनाव में नहीं रहा।
व्यवहार अच्छा था : बैंक शाखा प्रबंधक रोहित जैन ने बताया अनिल कुमार का व्यवहार ठीक था। हार्ड डिस्क व रैम गायब होने की चर्चा एक सप्ताह से चल रही थी। मैंने भी उससे बात की तो वह बोला लैपटॉप में रैम व हार्ड डिस्क नहीं थी।
हेड क्वार्टर को है कार्रवाई का अधिकार : शाखा प्रबंधक रोहित जैन ने बताया खुदकुशी के लिए उकसाने का ज्यादा पता नहीं है। यह एक्शन एचआर करता है। साथ ही हेड क्वार्टर को कार्रवाई का अधिकार है।
टीआई से बात करो : जांच एएसआई नरेश कुशवाह को दी थी। अनिल को उसने राम मंदिर पर बुलाया था। अनिल वहां पहुंचा कि नहीं, यह कुशवाह जानता है लेकिन वह बोलने लगा टीआई से बात करो।
नहीं पहुंचा अनिल
^शिकायत की जांच हेतु एएसआई नरेश कुशवाह को दी थी। उन्होंने अनिल को थाने पर बुलाया था। जब अनिल आया तो उनकी ड्यूटी श्रीराम मंदिर चौराहे पर थी, तब उन्होंने श्रीराम मंदिर चौराहे पर बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा।
आरएस बरडे, टीआई औद्योगिक थाना
अभी कोई आया नहीं
^मृतक की पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वे बयान के लिए गुरुवार को आने की बात कही है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। बैंक मैनेजर को बुलवाया है।
मुकेश सस्तिया, एसआई डीडी नगर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kfbkpX October 22, 2020 at 05:32AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments