कोरोना की वैक्सीन जब तक नहीं आ जाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है। यह बात प्रत्येक व्यक्ति को समझना जरूरी है लेकिन अब भी कई लोग इसे लेकर गंभीर नजर नहीं हैं। फिलहाल बचाव के एकमात्र साधन मास्क के उपयोग से लोग परहेज कर रहे हैं जबकि ब्लाॅक से हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। फिलहाल मरीजों की संख्या कम हुई है लेकिन संकट बरकरार है। खतरा अभी टला नहीं है। इसके बाद भी लोगों में महामारी से बचाव के उपाय अपनाने के प्रति लापरवाही देखी जा रही है। स्थिति यह है कि अब शादियों में भी लोग बिना मास्क शामिल हो रहे हैं। शासन लगातार संक्रमित होने से बचाने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर प्रयास कर रही है। आमजन को कोरोना से ज्यादा चालानी कार्रवाई से अधिक खौफ देखा गया था जो लगातार हाईवे पर निकलने से पहले मास्क लगातार नहीं भूल रहे थे। कार्रवाई थमने से फिर वहीं हालत देखने को मिल रहे हैं। शादियों के कारण बाजार में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। शासन की गाइड लाइन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है।
बिना मास्क के दुकानों पर भीड़
नगर में दुकानों पर बिना मास्क के भीड़ देखी जा सकती है। दुकानदार भी कोरोना को भूल चुके हैं। दुकानों में बिना मास्क के ग्राहकों को बैठाया जा रहा है जबकि पिछले दिनों एसडीएम प्रवीण फुलपगारे के साथ सभी विभागों के अफसरों ने रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया था। इसके बाद मात्र एक दिन चालानी कार्रवाई भी देखने को मिली। इसके बाद से वापस वहीं स्थिति निर्मित हो गई।
रोजाना 60 सैंपल ले रहे हैं
ब्लाॅक में फीवर क्लीनिक पर प्रतिदिन लोग पहुंच रहे हैं। जांच करने के बाद करीब 60 सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मिली जानकारी के अनुसार अभी तक ब्लाॅक में 11 हजार 933 सैंपल लिए गए है। इसमें से 675 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। वर्तमान में 14 एक्टिव मरीज है। इस माह ब्लाॅक में केवल 14 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33UNE40 December 10, 2020 at 05:08AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments