STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

400 साल पुरानी परंपरा का निर्वाह कर रहे महंत, निकाल रहे यात्रा

निमाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज की निशान यात्रा का सनावद नगर में आगमन हुआ। इस यात्रा के प्रमुख महंत राधेश्याम ने बताया निशान यात्रा श्रावण की गुरु पूर्णिमा से महेश्वर के पास स्थित ग्राम मोहना से शुरू होती है। निशान यात्रा निमाड़ अंचल के विभिन्न गांवों से गुजरकर शरद पूर्णिमा पर संत सिंगाजी धाम समाधि स्थल पहुंचकर पूर्ण होती है। यात्रा के दौरान भक्तजन गांव-गांव में स्वागत कर भजनों का आयोजन करते हैं। प्रसादी का वितरण किया जाता है। महंत श्री ने बताया यह परंपरा विगत 400 वर्षों से अखंड ज्योति के साथ की जा रही है, जो हमारे पूर्वजों द्वारा हमें सौंपी गई है। महंत श्री ने कहा- सिंगाजी महाराज के आदर्शों और उद्देश्य को लेकर हम निरंतर चल रहे हैं। सनावद नगर आगमन पर चांदनीपुरा निवासी सेवादार अशोक राव मराठा के निवास पर रात्रि विश्राम किया गया। इस पर अशोक राव द्वारा सेवा भावपूर्ण निशानों का पूजन व भंडारे का आयोजन किया। रात्रिकालीन भजन संध्या का आयोजन किया। श्रद्धालुओं द्वारा निशान यात्रा की पूजा-अर्चना की गई। बुधवार सुबह निशान यात्रा का रवाना हुई। इस पर समाजसेवी अशोक गोस्वामी, धर्मेंद्रसिंह पंवार, दिलीप सकरोदिया, राजा चौरसिया, सुदर्शनसिंह पंवार, अनिल बारे, राम बिर्ला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

नर्मदा परिक्रमावासियों को करा रहे भोजन

बेड़िया | मप्र पर्यटन क्षेत्र बाजीराव पेशवा समाधि रावेरखेड़ी में मां नर्मदा अन्नक्षेत्र आश्रम से नर्मदा परिक्रमावासियों को समाजसेवी रोजाना भोजन करा रहे हैं। यहां पिछले तीन सालों से मां नर्मदा अन्न क्षेत्र आश्रम का संचालन ग्राम के ही समाजसेवी भूरेसिंग पटेल द्वारा किया जा रहा है। यहां रोजाना सैकड़ों साधु संत के साथ परिक्रमावासी आते हैं। इनके लिए भोजन व ठहरने की व्यवस्था है। साथ ही पेशवा समाधि दर्शन के लिए महाराष्ट्र से आए पर्यटकों को चाय व ठहरने की व्यवस्था की जाती है। समाजसेवी अनिल बिरला ने बताया मप्र पर्यटन क्षेत्र होने के बाद शासन की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है। दूसरी ओर नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए मार्ग खराब होने से उन्हें यात्रा करने में परेशानी होती है। नर्मदा परिक्रमावासियों को ध्यान में रखते हुए भूरेसिंग पटेल ने ग्राम के युवा लखन केवट, दशरथ बाबा, राहुल पटेल, गुलाबचंद पंवार, दिनेश मुकाती, कुलदीप मलगाया व नरेंद्र पटेल के सहयोग से आश्रम का संचालन करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahants living 400 years old tradition, traveling


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Nl1H6 December 10, 2020 at 05:08AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC