शनिवार को शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज से त्रिकोण चौराहे तक अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की थी। इसमें लोगों की मांग पर नगर पालिका व प्रशासन ने दो घंटे में अतिक्रमण हटाने का समय दिया था। करीब 3 दिन बीत जाने के बाद भी दोबारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू नहीं हुई न ही वहां से दुकानें हटाई गई। मुहिम के दौरान हाईवे किनारे जो मलबा एकत्र हुआ था। उसे भी अभी तक नहीं हटाया गया है। इससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। नगर पालिका की लापरवाही के कारण अभी हाईवे किनारे का अतिक्रमण पूरी तरह नहीं हटाया है।
लोगों ने बताया प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम तो शुरू की थी लेकिन आधा अधूरा अतिक्रमण हटाकर मुहिम बंद कर दी। जबकि पॉलीटेक्निक कॉलेज से त्रिकोण चौराहे तक अतिक्रमण हटाया जाना था। ऐसे में जिन लोगों की दुकानें हटाई गई है। वह लोग बेरोजगार हो गए हैं। साथ ही उनके सामने परिवार चलाने की समस्या खड़ी हो गई है। लोगों ने बताया प्रशासन को कार्रवाई पूरी करना था। सूत मिल मैदान के आगे भी करीब 50 से अधिक दुकान संचालित हो रही है, जो आधे से ज्यादा सामान हाईवे के किनारे ही रखते हैं। नगर पालिका की भेदभाव पूर्ण कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने अतिक्रमण हटाना था तो पूरा हटाया जाना था। कुछ ही लोगों का अतिक्रमण हटाकर नगर पालिका खानापूर्ति कर रही है।
सूत मिल मैदान के अतिक्रमण को हटाने के लिए दिया था आवेदन
सूत मिल मैदान के आगे कई लोगों ने गुमटियां लगाकर अस्थाई अतिक्रमण करके रखा है। इसे भी इस मुहिम के दौरान हटाना था लेकिन अब तक नहीं हटाया गया है। मैदान के आगे किए गए अतिक्रमण को लेकर सूत मिल प्रबंधन ने नगर पालिका को दो बार आवेदन किया है। इसमें मिल की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके बाद भी अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। मिल प्रबंधन के कर्मचारियों ने बताया नंवबर माह में दो बार आवेदन दिया है ताकि यहां से अतिक्रमण हटाया जा सके। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे आवागमन के साथ मिल प्रबंधन काे भी परेशानी हो रही है।
अतिक्रमण हटाने स्थानों को किया था चिहिंत
प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करने की बात कही गई थी। नपा द्वारा अतिक्रमण हटाया जाना था लेकिन बंद पड़ी मुहिम से लोगों को भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप प्रशासन पर लगाया जा रहा है।
कार्रवाई के निर्देश नहीं मिले
^यह कार्रवाई एसडीएम के निर्देश में की जा रही थी। इसमें दोबारा मुहिम चलाने के आदेश नहीं मिले हैं। जिससे आगे की कार्रवाई नहीं हुई है। जैसे ही आदेश दिए जाएंगे। कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
-एमआर निंगवाल, सीएमओ नगर पालिका सनावद
हाईवे किनारे पड़ा है मलबा, रखी हुई है गुमटियां
अतिक्रमण मुहिम के दौरान कुछ पक्के निर्माण को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया था। इसका मलबा अभी भी उसी स्थान पर हाईवे के किनारे ही पड़ा हुआ है। मोड़ होने के कारण कई वाहन सड़क से नीचे भी उतर जाते हैं। जो मलबे के कारण दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। नगर पालिका को कार्रवाई कर तुरंत मलबे को हटाया जाना था जो अभी तक नहीं किया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ गुमटियों को हटाने के लिए समय दिया था लेकिन वह गुमटियां अभी भी रखी हुई है। जिससे वहां दोबारा अतिक्रमण आसानी से किया जा सकता है।
और इधर.. गणगौर घाट पर गंदगी, नहीं हो रही सफाई
बासवा | ग्राम स्थित खिरकिया नदी के तट स्थित गणगौर घाट पर गंदगी पसरी हुई है। जिसके कारण वहां की सुंदरता खराब हो रही है। पंचायत द्वारा समय-समय पर गणगौर घाट की साफ सफाई कर दी जाए तो यह ग्रामीणों के लिए बहुत ही सुंदर व दर्शनिक स्थल बन सकता है। यहां पर नदी में उंगी जल कुंभी से भी नदी का पानी गंदा व दूषित हो रहा है। जलकुंभी को भी नदी से हटा दिया जाए तो नदी का बहाव भी घाट के पास से हो सकता है। प्रशासन नदियों को जीवित रखने के लिए कई प्रकार की योजनाएं बना रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुंदरता को नजर अंदाज किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qDXSQd December 10, 2020 at 05:08AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments