यहां मंडी में बुधवार दोपहर मंडी परिसर में लगे कुछ वाहनों का कपास खराब था इसलिए खरीदी नहीं करना बताया गया। किसानों ने विरोध किया। कुछ किसानों ने खरीदी न करने पर सीसीआई कर्मचािरयों पर आरोप लगाते हंगामा किया। उन्होंने कहा कि उनका कपास जान बूझकर नहीं खरीदा जा रहा है। वापस बैलगाड़ी एवं ट्रैक्टर को घर ले जाना पड़ रहा है। तहसीलदार तक शिकायत पहुंची। नायब तहसीलदार नरेंद्रसिंह मुवेल ने किसानों से चर्चा की। प्रशासनिक अधिकारियों को कपास की स्थिति से अवगत कराया। किसान भागीरथ यादव पागाखेड़ी, अमरसिह राठौर छोटी कसरावद, बादल राठौर, प्रवीण पाटीदार बिठेर, जगदीश नायक किसानों ने कहा किसान की उपज को खरीदने में सीसीआई के अफसर आनाकानी कर रहे हैं। जबकि व्यापारियों के उपज को सीसीआई खरीदी करते हैं। उन्होंने निजी कंपनी के व्यापारी को बुलाकर जांच करने को कहा। सीसीआई खरीदी प्रभारी अजीत मिश्रा ने बताया सीसीआई सभी किसानों की कपास खरीदी के लिए काम कर रही है। 4-5 किसानों के कपास में नमी अधिक थी। सीसीआई मापदंड से खरीदी होती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n52EUq December 10, 2020 at 05:08AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments