नगर निगम के निरीक्षण दस्ते ने बुधवार को नौदरा ब्रिज और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया तो यहाँ अधिकांश दुकानों में डस्टबिन नहीं मिले, जिस पर सभी को चेतावनी दी गई।
वहीं हीरा केक एंड कुकीज में गंदगी मिलने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना किया गया, जबकि भाटिया मेडिकल सेंटर के बाहर गंदगी नजर आई जिस पर 5 सौ रुपये का स्पॉट फाइन किया गया। दल प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि उनके दल ने ज्योति सिनेमा, नौदरा ब्रिज और कई अन्य क्षेत्रों में दुकानों का निरीक्षण किया।
जिन भी दुकानों में डस्टबिन नहीं मिले उनके संचालकों को चेतावनी दी गई कि 24 घंटे के अंदर वे डस्टबिन रखें वरना दोबारा के निरीक्षण में भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद हीरा केक एंड कुकीज का निरीक्षण किया गया तो जहाँ केक बन रहे थे वहाँ गंदगी पाई गई इस पर जुर्माना किया गया।
प्रदूषण मंडल की कार्रवाई| नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल की संयुक्त कार्रवाई के तहत गढ़ा क्षेत्र स्थित पॉलीथिन फैक्ट्री, पाउच फैक्ट्री और शराब दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक्सपायरी डेट के पाउच प्राप्त होने और अवैध पॉलीथिन मिलने सहित शराब दुकानों पर करीब 14 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान मंडल के डॉ. अजय खरे और निगम से विमल मिश्रा उपस्थित थे। वहीं नगर निगम ने बिना मास्क पहने घूमने और कचरा फेंकने वाले करीब 57 लोगों पर जुर्माना लगाया और उनसे 41 हजार रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35hd9gC January 07, 2021 at 05:03AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments