STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

संभाग में दो कौओं की मौत से हड़कम्प, जाँच के लिए भोपाल भेजे गए सैम्पल, शहर के चिकन सेन्टरों में फैलने लगा सन्नाटा

बालाघाट में दो कौओं के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद पूरे संभाग में खलबली मच गई है। दोनों मृत कौओं के सैम्पल जाँच के लिए भोपाल स्थित लैब पहुँचाए गए हैं। प्रदेश में तेजी से बर्ड फ्लू का संक्रमण फैलने का असर शहर में बिकने वाले चिकन और अंडों की दुकानों में देखने मिल रहा है। बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।

गौरतलब है कि इन्दौर, मंदसौर और आगर जिलों में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत कौओं के सैम्पल जाँच में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद से तीनों जिलों में चिकन व अंडों की बिक्री के साथ दक्षिण भारत से आने वाले चिकन और चूजों के परिवहन पर भी रोक लगा दी गई। अपनी सेहत के प्रति फिक्रमंद लोगों ने कुछ दिनों के लिए खुद को चिकन और अंडों से दूर रखने का मन बनाया है।

एसीएस ने ली बैठक

उधर भोपाल से अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की, साथ ही उन्होंने लोगों में जागरूकता फैलाकर सावधानी बरतने और कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करने के निर्देश दिए।

पोल्ट्री फार्मों में की जाँच

पता चला है कि पशु चिकित्सा विभाग की कुछ टीमों ने बुधवार को शहर के उन पोल्ट्री फार्मों में जाकर जाँच की, जहाँ पर हाल ही में दक्षिण भारत से मुर्गियों और चूजों की सप्लाई आई है। टीम ने संचालकों को जरूरी निर्देश भी दिए।

जारी की गई एडवाइजरी

एसीएस द्वारा बैठक लिए जाने के बाद पशु चिकित्सा सेवाएँ के संयुक्त संचालक ने बुधवार की शाम को ही संभाग के सभी संबंधित अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी उप संचालक अपने जिले में कलेक्टर कार्यालय में मुर्गी पालकों की बैठक बुलाकर बर्ड फ्लू को लेकर सावधानियाँ बरतने की जानकारियाँ दें।

साथ ही चिकन व अंडे की दुकानों में विक्रेताओं को भी समझाइश दी जाए कि वे मास्क व सेनिटाइजर के अलावा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक करने कहा गया है कि वे साफ सुथरा और उबला हुआ चिकन ही खाएँ। इसी तरह प्रवासी पक्षियों, कमर्शियल पक्षियों व बैकयार्ड के रैंडम सैम्पल जाँच के लिए राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला में नियमित रूप से भेजे जाएँ।

शहर में कोई मामला नहीं

बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल शहर में अभी तक इस वायरस से जुड़ा कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

-कर्मवीर शर्मा, जिला कलेक्टर

वायरस में कमी आई

जिस तेजी के साथ बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे, वो अब उसी तेजी के साथ कम हो रहे हैं। अभी जिले में कोई भी शिकायत नहीं है। फिर भी सावधानी बरती जा रही है।

-डॉ. आरके रोकड़े, डायरेक्टर पशुपालन विभाग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चिकन शॉप से भी ग्राहकों ने दूरी बना ली है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XkeIG6 January 07, 2021 at 05:03AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC