STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यवसायियों को निगम दे रहा है नोटिस, डस्टबिन रखें सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंका तो जुर्माना वसूलेंगे

शहर के प्रमुख बाजारों में निगम द्वारा व्यवसायियों को नोटिस दिए जा रहे हैं। इसमें सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए नीला और हरा डस्टबिन रखने की बात कही जा रही है। साथ ही हिदायत भी दी जा रही है कि वाहन में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दे सके। व्यवसायिक क्षेत्रों और प्रमुख मार्गों पर रात्रिकालीन सफाई निगम कर रहा है। दो बार डोर-टू-डोर वाहन से कचरा कलेक्शन का भी किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ व्यवसायी सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंक रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्ती के साथ कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया जाएगा। चालानी
कार्रवाई निगम के सभी जोन प्रभारी और राजस्व विभाग का अमला संयुक्त रूप से करेगा।
इधर शनिवार सुबह स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों के तहत आयुक्त हिमांशु भट्ट ने महात्मा गांधी वार्ड के शिक्षक नगर, माधव नगर और गांधी नगर तथा लोकमान्य तिलक वार्ड के रघुनाथपुरम, सुमेर नगर, तुलसी विहार कॉलोनी, कुबेर नगर, कीर्ति नगर, नवकार नगर की सफाई व्यवस्था देखी। जोन प्रभारी भुवन श्रीमाली को सड़क किनारे कचरा जलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर जुर्माना वसूलने के निर्देश आयुक्त ने दिए। वहीं जोन प्रभारी जाफर अहमद को खाली भूखंडों और सड़क के दोनों ओर झाड़ियों की साफ कराने की बात भी कही।

अटल ज्योति सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से रोशन हुई नगर की झुग्गी बस्ती

नर्मदानगर | अटल ज्योति सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से नगर की झुग्गी बस्ती रोशन हुई। सांसद नंदकुमार चौहान ने एमएनआरई के सहयोग से अटल ज्योति योजना के तहत नगर की झुग्गी बस्ती को रोशन करने के लिए वर्ष 2019-20 के दौरान 12 वॉट की 9 सोलर स्ट्रीट लाइट आवंटित की है। इन्हें सांईं मंदिर के पीछे झुग्गी बस्ती में स्थापित किया है। इससे सुनसान झुग्गी बस्ती शाम हाेते ही सोलर लाइट की रोशनी से जगमगा उठी। शाम काे इन्हें चालू करते समय समय नगर के भाजपा कार्यकर्ता महेश जायसवाल, राजेश विश्वकर्मा, राजकुमार रायकवार, राहुल चव्हाण, कपिल मिश्रा, बंटी खोरे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

चौराहे से प्रचार बोर्ड हटाकर सौंदर्यीकरण किया, गोल्डन जाली लगाकर की लाइटिंग

मूंदी | नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। दोनों समय सड़काें की सफाई की जा रही है। सार्वजनिक शौचालयाें की धुलाई भी कराई जा रही है। नगर परिषद स्थित पार्क में निर्माण कार्य के साथ पैवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। यहां बच्चों के लिए झूले सहित मनोरंजन के साधन सहित सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं। सीएमओ संजय गीते के निर्देशन में स्वच्छता टीम जुटी हैं। इसके अलावा संत बुखार दास बाबा चौराहे पर लगे विज्ञापन प्रचार बोर्ड हटाकर परिषद ने हाई मास्क लगाकर आकर्षक लाइटिंग की। लोहे की गोल्डन जाली में पौधारोपण किया। नगर परिषद के इलेक्ट्रिशियन प्रभारी सुरेंद्र गुर्जर ने बताया चौराहे पर स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत साैंदर्यीकरण किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corporation is giving notice to businessmen, keep dustbin and throw fine in public place


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34tUYny December 20, 2020 at 04:48AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC