STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य शिविर में 72 लोगों का किया परीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें 72 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां संजय इंगले मनोरोग विशेषज्ञ ने दी गई।
शिविर में नेहा श्रीवास्तव मेडिकल ऑफिसर ने मनोरोग से संबंधित तकलीफ होने पर तत्काल दिखाने की बात कही। मानसिक स्वास्थ्य शिविरों में उपस्थित नागरिकों को मानसिक रोगों के लक्षणों के बारे में बताया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि मानसिक रोगों के प्रमुख लक्षणों में तनाव, उदासी, घबराहट, चिंता, मायूसी, क्रोधित, बहकी बहकी बातें करना, अकेले में आवाज सुनना, नकारात्मक व आत्महत्या के विचार याददाश्त, एकाग्रता में कमी, शराब, सिगरेट, तंबाकू , गुटका, नींद का कम या ज्यादा होना, सरदर्द, माइग्रेन, सीमा से अधिक उत्तेजना एवं चंचलता, अपने आप में खोए रहना, अकेले में आवाज सुनाई देना, शक करना, अकेले में बड़बड़ाना, हंसना, बातें करना शामिल हैं।

इधर, प्राकृतिक चिकित्सा शिविर मेें आज हाेगा सम्मान कार्यक्रम

खंडवा | सिंधी धर्मशाला में जारी एक्यूप्रेशर सुजोक कपिंग चिकित्सा शिविर के पांचवें दिन शनिवार को क्षेत्र के कई लाेग शामिल हुए। श्री पूज्य सिंधी पंचायत के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया शिविर सुबह 9 से 12.30 एवं शाम 3.30 से 7.30 संचालित किया जा रहा है। पंचायत के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी, सिंधी सेवा मंडली अध्यक्ष मेठाराम पिंजानी, सिंधी पंचायत पदम नगर के अध्यक्ष शंकरलाल तीर्थानी, श्याम हेमवानी, नरेंद्र लधानी, प्रकाश चंचलानी सहित अन्य समाजसेवी भी शिविर में लाभ ले रहे हैं। 22 दिसम्बर को शिविर का समापन होगा। संस्था सचिव संजय सभनानी ने बताया कि शिविर में समर्पित सेवाओं को देखते हुए सिंधी सेवा मंडली द्वारा रविवार को धर्मशाला परिसर में समारोह किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
72 people tested in health camp


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aplQc8 December 20, 2020 at 04:48AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC