शहर के भीड़ वाले इलाकाें में राेड किनारे ठेले खड़े कर आवागमन बाधित करने वालाें के खिलाफ शनिवार काे ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। यातायात नियमाें का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने वालाें से भी जुर्माना वसूला। घंटाघर बाजार की तंग गलियाें में ठेले खड़े करने वालाें काे आजू-बाजू में व्यवस्थित किया। शनिवार काे विभिन्न मामलाें में 9200 रुपए समन शुल्क वसूला।
ट्रैफिक पुलिस की टीम ने बाजार की तंग गलियाें में पार्किंग के बीच हठधर्मिता से हाथ ठेले लगाकर काराेबार करने वालाें काे अाजू-बाजू में व्यवस्थित किया। टीम ने राजनंदा ज्वेलर्स और बर्तन वाली गली में लगे फल बेचने वालाें के ठेले हटाए। उन्हें चलते-फिरते रहने की हिदायत दी। दाेबारा रास्ता जाम करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस यहां से टांक चाैराहा पहुंची। यहां कन्या शाला के सामने से एसबीआई चाैराहे तक राेड किनारे कई बेतरतीब ठेले लगे थे। जिनपर आने वालाें ने राेड किनारे अाड़े-तिरछे वाहन खड़े कर रखे थे। इससे आवागमन प्रभावित हाे रहा है।
साइड पाने के लिए लगातार वाहन चालक प्रेशर हार्न का उपयाेग कर रहे थे। सूबेदार वर्षा गाैर ने ठेले वालाें काे जमकर फटकारा। व्यवस्था बिगाड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। नई सब्जी मंडी, स्टेडियम, बाजार में भी कार्रवाई की। उन्हाेंने बताया शनिवार काे नाे पार्किंग में वाहन खड़े करने, बिना लाइसेंस ड्राइविंग व बाइक चलाते हुए माेबाइल पर बात करने, बिना नंबर के वाहन, तीन सवारी, ओवर हाइट के 19 मामलाें में जुर्माना वसूला। बिना मास्क मिले 7 लाेगाें के चालान बनाकर 100-100 रुपए जुर्माना किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39N2AVQ December 06, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments