थाना जुझारनगर क्षेत्र की ग्राम कसार के धरमपुर मार्ग पर एक खेत में एक यंत्र आकर गिरा। इसे लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे, उन्होंने जब हकीकत जानी और ग्रामीणों को बताया कि मौसम विभाग का आर्द्रता मापी यंत्र है। इस पर ग्रामीणों के जान में जान आई।
मंगलवार सुबह खेतों के ऊपर एक छोटा सा यंत्र मंडराता हुआ ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों में इसे लेकर कौतूहल पैदा हो गया, कुछ ही देर बाद यह यंत्र नाथूराम नाम के किसान के चने के खेत में आकर गिरा, तो लोगों में हड़कंप मच गया। नाथूराम ने बताया कि वह सुबह 11 बजे खेत में था। तभी खेत में एक यंत्र आकर गिरा, इसकी सूचना गांव वालों को दी, गांव वालों ने थाना जुझारनगर पुलिस को जानकारी दी। कोई विस्फोटक या हानिकारण यंत्र होने की आशंका के चलते खेराकसार और धरमपुर के लोगों में दहशत बढ़ गई।
यंत्र की सहायता से मौसम विभाग नापता है आद्रता
सूचना मिलने पर जुझारनगर थाना से एसआई अकबर सिंह गौर और राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल की। कुछ ही देर में लवकुशनगर एसडीओपी पूरन लाल प्रजापति भी मौके पर पहुंच गए। एसडीओपी प्रजापति ने ग्रामीणों को बताया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, यह यंत्र मौसम विभाग ने छोड़ा है। हमने जानकारी की है, यह मौसम विभाग का आर्द्रतामापी यंत्र है। जिसकी सहायता से क्षेत्र में आर्द्रता का आंकलन किया जा रहा है।
ग्रामीणों में हड़कंप के बाद में हकीकत जानने के बाद ली सैल्फी
एसडीओपी से यंत्र की हकीकत जानने के बाद ग्रामीणों की जान में जान आई। इसके बाद खेत पर पड़े उस यंत्र के पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कई लोगों ने इसके साथ सेल्फी भी ली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2M9RhwS December 30, 2020 at 05:08AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments