नगर का महोबा रोड निर्माणाधीन है। पूरा रोड उखड़ा पड़ा है, इस कारण नगर के पुराने बस स्टैंड से महोबा रोड जेल तिराहा तक मुख्य मार्ग पर पूरे दिन धूल के गुबार उड़ते हैं। जिसे लेकर रोड किनारे के रहवासी और दुकानदार बेहद परेशान हैं। वहीं इस धूल के कारण नगर में श्वांस रोग के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
लंबे अर्से से महोबा रोड उखड़ा पड़ा है। हालांकि महोबा से ज्योराहा हरद्वार तक मार्ग का निर्माण चालू है। लेकिन लवकुशनगर बस्ती के अंदर निर्माण कार्य अभी तक चालू नहीं हुआ है। रोड खराब होने की वजह से धूल रहती है। व्यस्ततम मार्ग होने के कारण दिन-रात धूल के गुबार उड़ते हैं।
जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या को नजर अंदाज किए हुए हैं। धूल उड़ने से महोबा रोड के दुकानदार खासे परेशान हैं। उनका कहना है कि जबतक रोड निर्माण नहीं होता तब तक रोज सुबह रोड पर पानी का छिड़काव किया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aU3kJ8 December 30, 2020 at 05:08AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments