STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

नर्मदा में स्नान से राेकने की काेशिशें; ट्रेनों के हाल्ट नहीं दिए, रास्तों पर बेरिकेड्स लगाए

काेराेना संक्रमण काल में यह दूसरी सोमवती अमावस्या हाेगी जब श्रद्धालु नर्मदा में भीड़ नहीं लगा सकेंगे। लाेगाें काे राेकने की काेशिश के तहत रेलवे ने ट्रेनों के हॉल्ट नहीं दिए हैं। वहीं प्रशासन ने लाेगाें काे घाटाें पर जाने से राेकने के लिए रास्तों पर बेरिकेड्स लगाए हैं।

वहीं इस बार रेल ने भी काेई विशेष ट्रेन नहीं चलाई है। काेराेना संक्रमण के दाैर में 20 जुलाई के 5 माह बाद आज दूसरी सोमवती अमावस्या पर भी नर्मदाघाट पर साेशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आवाजाही में समस्या ना हाे इसके लिए शहर में घाट की ओर जाने वाले रास्तों पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं।

सराफा चौक, झंडा चाैक, सेंट्रल बैंक के पास, एकता चौक के पास से फोर व्हीलर की एंट्री नहीं हाेगी। हाेमगार्ड अाैर पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे। सफाई कर्मी अाैर वालिंटियर स्वच्छता के लिए जागरुकता का संदेश देने ड्यूटी करेंगे। चाैक चाैराहाें पर 9 पाइंट बनाए जाएंगे अाैर दाे क्विक रिस्पांस टीम शिकायत मिलते ही सहायता के लिए पहुंचेंगी।

अपील : घराें में गंगा और नर्मदा का जल मिलाकर करें स्नान

साेमवती अमावस्या स्नान पर्व है। पंडित राजकुमार शास्त्री ने बताया 20 जुलाई काे हरियाली अमावस्या (पाेला) साेमवार काे हाेने के कारण सोमवती अमावस्या थी। इसके बाद अगहन माह की यह अमावस्या सोमवती अमावस्या पंचग्रही संयोग में है।

आचार्य सोमेश परसाई ने बताया सोमवती अमावस्या पर नर्मदा, गंगा में स्नान के साथ पितरों के तर्पण का महत्व है। संक्रमण के कारण परिस्थितियां बदली हैं इसलिए यदि किसी भी कारण से नर्मदा तट पर जाकर स्नान संभव नहीं है ताे अपने घर में ही ब्रह्म मुहूर्त में नर्मदा, गंगा जल मिलाकर स्नान और पूजन करें। सामाजिक सुरक्षा के लिए यह भी अनुष्ठान की तरह ही है। साेमवार रात 9.46 बजे तक अमावस्या रहेगी।

विभागों की यह रहेगी व्यवस्था

अव्यवस्था राेकने 100 पुलिसकर्मियों का बल तैनात किया गया है। शिकायत मिलने पर 2 क्विक रिस्पांस टीम तुरंत मूवमेंट करेंगी।

-मंजू चौहान, एसडीओपी

घाट पर सफाई व्यवस्था के लिए 4 सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई है। फूल और प्रसाद विक्रेताओं को कागज के बेग में सामग्री देने की समझाइश दी है। वालंटियर भी घाटों पर जागरूकता का संदेश देने तैनात रहेंगे।

-माधवी शर्मा, सीएमओ, नपा

नर्मदा घाट जाने वाले रोड पर बेरिकेडिंग की जाएगी। सराफा चौक, झंडा चाैक, सेंट्रल बैंक, एकता चौक के पास से फोर व्हील का प्रवेश बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी।

-रामशंकर सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक, ट्रैफिक

जिले के 78 घाटाें पर एसडीएम, तहसीलदार, नायबतहसीलदार, पटवारी अारअाई तैनात रहेंगे। नर्मदा घाटाें पर साेशल डिस्टेंस बनाए रखने, भीड़ ना लगाने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, अतिक्रमण कर दुकानें ना लगाने संबंधी व्यवस्थाओंं पर नजर रहेगी।

-आदित्य रिछारिया, एसडीएम, हाेशंगाबाद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नर्मदा घाटाें पर सफाई के लिए वालंटियर अाैर सफाई कर्मी रहेंगे तैनात


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ng2Yjx December 14, 2020 at 04:40AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC