गाेदाम से एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने पर उपभोक्ता काे 28 रुपए की छूट नहीं देने वाली गरिमा गैस एजेंसी के संचालक काे अपनी गलती स्वीकार करते हुए राशि लौटानी पड़ी।
हाउसिंग बाेर्ड निवासी उपभोक्ता कल्पना नासिककर काे गैस एजेंसी संचालक आरपी गाेले व मैनेजर अनिल मालवीय कोे भविष्य में ऐसी गलती नहीं हाेने का आश्वासन लिखित में देना पड़ा। गाैरतलब है कि 11 दिसंबर काे कल्पना के बेटे ने गैस एजेंसी की कुलामड़ी राेड स्थित गाेदाम से 668 रुपए का गैस सिलेंडर लिया था।
उन्हें सिलेंडर गाेदाम से लेने पर 28 रुपए की छूट मिलनी थी। लेकिन उन्हें एजेंसी ने राशि नहीं दी। जबकि उसी दिन अविरत गैस एजेंसी पर 668 गैस सिलेंडर गाेदाम खरीदने पर 28 रुपए की छूट देते हुए 640 रुपए में दिया था। इसकी शिकायत कल्पना नासिककर ने खाद्य आपूर्ति विभाग से शिकायत की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JUdFtE December 14, 2020 at 04:42AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments