जिला मुख्यालय से दस किमी दूर मंडई बुजुर्ग गांव में रविवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब गांव की एक किराना दुकान पर खड़े तीन बच्चों और बुजुर्ग को ट्रैक्टर-ट्राॅली ने कुचल दिया। घटना में गंभीर रुप से घायल बच्चों और बुजुर्गों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल लाए, जहां पर मजदूर महेश पुंडे के इकलौते बेटे मयंक को मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग का इलाज जिला अस्पताल और दो बच्चों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में जारी है।
गांव के ओमप्रकाश बरबाहे की किराना दुकान दोपहर को बंद थी। दुकान पर मयंक पिता महेश पुुंडे (7), डुग्गू पिता अलकेश (8), आयुष पिता छुट्टन (11) तथा कुंवरलाल पिता लालजी (70) सामान लेने गए थे। दुकान संचालक दुकान के गेट बंद करके भोजन करने के लिए घर गया था। इस दौरान चारों दुकान पर ही खड़े थे।
इसी दाैरान आई ट्रैक्टर-ट्राॅली ने चारों को टक्कर मार दी। घटना में चारों गंभीर घायल हो गए। घटना देख रहे ग्रामीणों ने घायलों के परिजनों काे सूचना दी और उन्हें प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर मयंक पिता महेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सभी को जिला अस्पताल लाए, जहां पर बुजुर्ग कुंवरलाल पिता लालजी को भर्ती कर लिया, वहीं दोनों बच्चों को परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इधर सूचना मिलने पर पाढर चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
दुकान का छप्पर भी हुआ धराशायी
घटना में किराना दुकान के सामने का छप्पर भी ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर से टूट गया। दुकान संचालक ने बताया वह दोपहर में दरवाजे बंद कर घर पर भोजन करने गया था। जब ट्रैक्टर-ट्राॅली दुकान में घुसा तो मैं बाहर आया। देखा ट्रैक्टर-ट्राॅली दुकान में घुसी थी और बच्चे व बुजुर्ग घायल पड़े थे।
खाली थी ट्रैक्टर-ट्राॅली
ग्रामीणों ने बताया घटना के समय ट्रैक्टर और ट्राॅली खाली थी। ट्रैक्टर कुम्हारिया गांव के शिवचरण खोड़के का है। जिसे मंडई बुजुर्ग गांव का उमेश चौधरी चला रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में ट्रैक्टर चला रहा था। स्पीड में होने के कारण ब्रेक नहीं लगे और हादसा हो गया।
मजदूर पिता ने खोया इकलौता बेटा
मंडई बुजुर्ग निवासी महेश पुंडे के इकलौते बेटे मयंक की इस हादसे में मौत हो गई। महेश ने बताया वह घर पर ही था। उसे गांव वालों ने घटना की जानकारी दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो बेटा मयंक बेसुध पड़ा था। उसे लेकर बाइक से प्राइवेट अस्पताल लाए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया उसका एक बेटा और बेटी थे। मयंक तीसरी कक्षा में पढ़ता था।
पाढर चौकी प्रभारी को मौके पर भेजा है
मंडई बुजुर्ग गांव में घटना की सूचना मिली थी। पाढर चौकी प्रभारी को सूचना देकर मौके पर भेजा गया है।
- संतोष पंद्रे, टीआई, कोतवाली
ट्रैक्टर ड्राइवर पर केस दर्ज किया जाएगा
मंडई बुजुर्ग गांव में हुई घटना में एक बच्चे की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। स्टाफ को मौके पर भेजा गया है। मर्ग कायम कर लिया है। ट्रैक्टर ड्राइवर पर केस दर्ज किया जाएगा।
विनोद शंकर यादव, पाढर चौकी प्रभारी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IK1fDS December 14, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments