छोला मंदिर स्थित प्रकाश चना नमकीन दाना फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम के साथ क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई की । टीम जब यहां पहुंची तो जलकर काला पड़ चुके पाम ऑयल में नमकीन तैयार किया जा रहा था। टीम को यहां मधुर नमकीन कटनी के नाम से नए पैकिंग कवर मिले, जिस पर न मैनुफैक्चरिंग डेट थी और न ही एक्सपायरी डेट। पहली नजर में अमानक स्तर की नजर आ रही नमकीन के टीम ने पांच सैंपल लिए हैं। माना जा रहा है कि उक्त फैक्ट्री मधुरर नमकीन कटनी से जुड़े दस्तावेजों के बगैर ही संचालित की जा रही थी।
एएसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि ये फैक्ट्री शिवनगर फेस-3 निवासी 55 वर्षीय प्रकाश बघेल की है। जिसे वह करीब 15 वर्षों से संचालित कर रहे हैं। खाद्य विभाग के सुरक्षा अधिकारी बीएस धाकड़ और केसी चौरसिया ने मक्का मिक्सचर, लाेंग सेव, रंगकाट सफेद पाउडर को अमानक मानते हुए पांच अलग-अलग सैंपल लिए। टीम को यहां आरएमडी, मधुर गोल्ड नमकीन के कई खाली रैपर मिले हैं। इसमें आरएमडी मार्केटिंग, सोहन काछी मार्ग नियर लाल बिल्डिंग गांधीगंज, कटनी का पता लिखा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oOk2NF December 14, 2020 at 05:13AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments