STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

काेरोना को फैमिली ऑफर न बनने दें, पिछले 8 दिन में 50 से अधिक परिवारों में दो से ज्यादा सदस्य पॉजिटिव

पिछले आठ दिनों में 50 से भी ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं जब एक ही परिवार के कई सदस्य संक्रमित हो गए। खास बात यह है कि इसमें पॉश काॅलोनियों से लेकर शहर के विभिन्न इलाकों के परिवार शामिल हैं। दीवाली के पहले से प्रतिबंध हटने के बाद लोगों का बाहर आना-जाना शुरू हुआ और लाेग भी धीरे-धीरे कोरोना से बेखौफ होते चले गए। यही वजह रही कि थोड़ी सी लापरवाही भी परिवार के अन्य लोगों पर भारी पड़ गई।

अरेरा काॅलोनी, ईदगाह हिल्स, गुलमोहर, होशंगाबाद रोड, टीटी नगर, लालघाटी, कोलार रोड, बरखेड़ी, भेल क्षेत्र व अन्य स्थानों पर भी ऐसे मामले सामने आए जब परिवार में तीन-चार लाेग एक साथ पॉजिटिव हो गए।

इस माह 15 लाख से ज्यादा की चालानी कार्रवाई
15 नवंबर काे 137 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इसके 28 दिन बाद मरीजों को आंकड़ा रविवार काे 200 से नीचे आया है। रविवार को 193 पॉजिटिव केस सामने आए। इधर, जिला प्रशासन ने दिसंबर में ही 15 लाख रुपए से अधिक की चालानी कार्रवाई की है। यह चालानी कार्रवाई दुकानोें पर कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने के कारण की गई।

शहर में... 3198 एक्टिव केस, सबसे ज्यादा 180 कोलार इलाके में
पहले बहुत सावधान रहे, बाद में बेपरवाह हुए

विशेषज्ञों का मानना है कि जिन लोगों के परिवार संक्रमित हो रहे हैं उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जिन्होंने शुरुआती दौर में खूब सावधानी बरती, लेकिन बाद में लापरवाह हो गए। इस वजह से वे कहीं से संक्रमित हुए और बाद में परिवार के अन्य सदस्य भी चपेट में आ गए। इस तरह के लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के एक्सपोज हुए और संक्रमित हो गए। रोजना ऐसे सात-आठ मामले सामने आ रहे हैं, जब परिवार में दो या अधिक सदस्य संक्रमित हो रहे हैं।

रोजाना ऐसे 7 से 8 केस सामने आ रहे हैं
अब भी भोपाल में 3 हजार 198 एक्टिव केस है। खास बात यह है कि भोपाल में औसतन 270 संक्रमित रोज निकल रहे हैं। कोलार में ही एक्टिव केस की संख्या 180 से अधिक है। पिछले दिनों काफी शादियां हुईं। इस वजह से भी लोगों ने कोविड नियमों का पालन नहीं किया और संक्रमित हो गए। यही संक्रमण परिवार में दूसरे सदस्यों तक पहुंच गया और कहीं-कहीं पूरा घर ही इसकी चपेट में आ गया।

अलग-अलग इलाकों में परिवार तक संक्रमण की हकीकत

  • गुलमाेहर में सागर पैराडाइज में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित निकले।
  • कोलार रोड के जानकी अपार्टमेंट में एक ही परिवार के 2 सदस्य संक्रमित हुए।
  • बंजारी काॅलोनी में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए।
  • ईदगाह हिल्स और अरेरा कालोनी में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं।
  • बैरागढ़ के लक्ष्मण नगर में एक ही परिवार के दो लोग पॉजिटिव मिले।
  • टीटी नगर में एक ही परिवार के तीन लोग हुए संक्रमित।
  • पिपलानी के लक्ष्मी नगर में एक परिवार के दो संक्रमित।
  • सर्वधर्म कालोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित।
  • मिसरोद स्थित स्नेह नगर में दो सदस्य संक्रमित।
  • सोनागिरी में परिवार में तीन सदस्य पॉजिटिव

एक्सपर्ट बोले- अब भी सावधानी बरतने की जरूरत
ऐसे लोग जिन्होंने शुरुआती छह-सात महीने खूब सावधानी रखी। लेकिन जब प्रतिबंध हटे तो यह समझ लिया कि कोरोना भी चला गया। ऐसे भी उनका एक्सपोजर बढ़ा और सावधानी भी नहीं रखी। इस वजह से अब परिवार में कई सदस्य संक्रमित हो रहे हैं। इसलिए अब भी सावधान रहने की जरूरत है। सब जगह ऐसे मामले बढ़ रहे हैं।
- डॉ. वीपी पांडेय, मेडिसिन एचओडी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोलार में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। लेकिन कुछ लोग अब भी मास्क नहीं पहन रहे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mf5TaN December 14, 2020 at 05:02AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC