जिले की रेत खदानाें का ठेका 262 कराेड़ रुपए में लेने वाली आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी ने खदानाें काे ट्रांसफर कराने का काम शुरू कर दिया है। कंपनी के स्थानीय प्रबंधक सीपी सिंह ने बताया की अभी 118 खदानाें में से 47 का माइनिंग प्लान तैयार कर कलेक्टर धनंजय सिंह के द्वारा ईसी काे भेजा गया है।
वहां से अनुमति के बाद काम शुरू किया जाएगा। जिले में रेत खनन का काम 15 दिन में शुरू हाेने की संभावना है। कंपनी ने जल्द से जल्द खनन शुरू करने के लिए अनुमतियों काे लेने का काम किया है।
ठेका कंपनी ने नाके शुरू करने की मांगी अनुमति
आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी ने वर्तमान में संचालित रेत जांच चाैकी के साथ अन्य स्थानों पर भी रेत की जांच के लिए नाके शुरू करने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी है। अनुमति मिलने के बाद नाके शुरू करने का काम किया जाएगा।
रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन पर राेक लगाने साैंपा पत्र : कंपनी के सीपी सिंह ने बताया की जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन देखने काे मिल रहा है। इसे राेकने के लिए खनिज निगम काे पत्र लिखा है। इससे राजस्व की हानि हाे रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KqLdQ0 December 14, 2020 at 04:57AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments