जिले में 11 जनवरी से 13 फरवरी 2021 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों में बीमारी का पता लगाया जाएगा और उन्हें घर बैठे इलाज दिया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया 11 जनवरी से जिले में दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें पांच साल से कम उम्र के बच्चों में होने वाली बीमारियों की पहचान की जाएगी और उन्हें इलाज दिया जाएगा ताकि बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। अभियान में निमोनिया की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, बच्चों में दस्त रोग के नियंत्रण के लिए सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा।
पोषण पुनर्वास केन्द्र से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फालोअप लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से 6 माह से 19 वर्षीय बच्चों में आईएफए अनुपूरण का क्रियान्वयन भी किया जाएगा। इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जा सकें एवं उन्हें कोरोना तथा अन्य बीमारियों के संक्रमण के जोखिम से बचाया जा सके। दस्तक अभियान की तैयारियों के लिए जिला स्तरीय बैठक 24 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KxySJX December 23, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments