खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने कनावटी स्थित दशिल एग्रो से बड़ी मात्रा में गेहूं पर गोल्डन कलर करके चमकाते पकड़ा था। शुक्रवार को रिपोर्ट में सभी अवमानक और मिथ्या छाप निकले।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया 3 दिसंबर को 84370 किलो गेहूं जब्त किया था। फर्म संचालक विनीत पिता विमल गोयल व उसके भाई प्रवर गोयल हल्के गेहूं पर कलर करके उसे उच्च क्वालिटी बनाने का कारोबार करते पकड़े थे। जिसे कट्टों में पैक करके ओलंपिक, सुपरकिंग, मोटू-पतलु, विटकॉन, जलसा, छोटा भीम, झीलमील, रेड्डी व अन्ना ब्रांड के नाम से कई राज्यों में व्यापारियों व दुकानों पर भेजते थे। मिश्रा ने बताया मौके से जब्त किए गोल्डन कलर अखाद्य है तो केसरिया रंग भी खाद्य व अखाद्य का मिश्रण पाया गया है। रिपोर्ट कलेक्टर राजे को प्रस्तुत की तो उन्होंने फर्म संचालक विनीत पिता विमल गोयल व उसके भाई प्रवर गोयल के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए। कैंट थाने पहुंच दोनों पर धारा 420 समेत 272, 273 के तहत केस दर्ज कराया है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए सक्षम न्यायालय में प्रकरण पेश किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LH2jtg December 19, 2020 at 05:11AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments