बदलते मौसम में कोरोना संक्रमण कम-ज्यादा हो रहा है। किसान, हाउस वाइफ, सीनियर सिटीजन, व्यापारी, रेलवे कर्मचारी, बैंककर्मी, पीएचई कर्मचारी, दुकान संचालक और छात्र सहित 14 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। लंबे अंतराल के बाद एक मरीज की मौत हुई है। मरीज नागदा का रहने वाला था तथा उसकी उम्र 70 साल थी। उन्हें पैरालिसिस एवं डायबिटीज की शिकायत थी। इनके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को लैब से 340 लोगों की रिपोर्ट आई है। इनमें शहरी क्षेत्र के 12 बड़नगर व घट्टिया के एक-एक मरीज संक्रमित हुए हैं। इनके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4796 हो गई है तथा एक्टिव मरीज 208 हैं। सोमवार को 22 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए। इनके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4489 हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38EjZ0I December 29, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments