STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्राॅली में खाद की बोरियों के नीचे रखकर ले जा रहे थे 50 पेटी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

उपचुनाव से पहले अवैध शराब के परिवहन व बिक्री को रोकने के लिए पुलिस अपने इलाकों में तस्करों की घेराबंदी कर रही है। मंगलवार को चिन्नौनी पुलिस ने खाद से भरी ट्रॉली के नीचे रखकर ले जाई जा रही 50 पेटी शराब जब्त की है। पुलिस ने इस संबंध में धौलपुर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी चिन्नोनी जयदीप भदौरिया को सूचना मिली कि खाद की बोरियों से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में छिपाकर अवैध शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने चिन्नोनी क्षेत्र में बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर को रोककर ट्रॉली की तलाशी कराई तो 8 बोरी खाद के नीचे 30 पेटी काउंटी क्लब शराब की व 20 पेटी रॉयल व्हिस्की की रखी पाईं। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली समेत शराब व दाे तस्करों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम योगेन्द्र गुर्जर पुत्र रामधन गुर्जर 20 साल निवासी सानपुर धौलपुर व भूरा गुर्जर पुत्र शत्रुधन गुर्जर 25 साल निवासी भूरा खेड़ा धौलपुर बताए गए हैं। तस्करों ने बताया कि वह धौलपुर से शराब लेकर आए हैं।

वहीं देवगढ़ पुलिस ने मंगलवार को सिहौरी गांव में हिस्ट्रीसीटर देवेन्द्र गटर के घर दबिश देकर 20 पेटी देशी शराब पकड़ी है। थाना प्रभारी संजय किरार ने बताया कि शराब का धंधा देवेन्द्र के बेटे विक्रमादित्य 21 साल व उदयादित्य 19 साल करते हैं। दबिश के दौरान विक्रमादित्य घर पर मौजूद नहीं मिला। पुलिस उदयादित्य को पकड़ लाई है। हिस्ट्रीसीटर देवेन्द्र गटर इन दिनों किडनी का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चिन्नाैनी पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब व दो तस्कर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SyFEQk October 07, 2020 at 05:29AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC