खाड़ी देश कतर में एक कंपनी में मैकेनिक का काम करने वाले युवक की पत्नी से केबीसी के नाम पर ठगों ने झांसे में लेकर 12 लाख रुपए गवा दिए। ठगों ने ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर कभी 40 हजार तो कभी 80 हजार की रकम अलग-अलग बैंक खातों में डलवाई। जब 12 लाख ठगों ने हड़प लिए, तब महिला को समझ आया कि वह ठगी की शिकार हो गई। मंगलवार को पीड़िता ने एसपी अनुराग सुजानिया को आवेदन देकर पूरी घटना बताई।
नूराबाद निवासी ज्योति (32) पत्नी सुंदरलाल बाथम ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि 20 अगस्त को उसके मोबाइल नंबर 9302585611 पर 7205008451 नंबर से कॉल आई। दूसरी ओर से बोल रहे आकाश वर्मा ने कहा कि आपने केबीसी गेम में जियो सिमकार्ड पर 25 लाख रुपए का जैकपॉट जीता है। आप अपनी बैंंक पासबुक, आधारकार्ड व पासपोर्ट फोटो की कॉपी व्हाट्सएप कर दें। इसके बाद ज्योति से कहा गया कि सर्विस चार्ज के 15 हजार हमारे अकाउंट में जमा कराने होंगे।
ज्योति ने यूको बैंक की नूराबाद शाखा पहुंचकर ठगों द्वारा बताए बैंक खाते में 15 हजार जमा करा दिए। इसके बाद चैक वेरिफिकेशन, फॉरेन करंसी एक्सचेंज, अकाउंट कन्वर्ट करने सहित तमाम बहानों से ठगों ने ज्योति से कभी 40 तो कभी 80 हजार रुपए खाते में डलवाए। ठगों ने महिला से 12 लाख रुपए की राशि अपने यूको बैंक, कैनरा बैंक तथा पंजाब बैंक के अलग-अलग 10-12 खातों में ट्रांसफर कराई। जब 12 लाख से अधिक की रकम हड़प ली, तब महिला की समझ आया कि वह ठगी की शिकार हो गई। एसपी को दिए गए आवेदन में महिला ज्योति ने ठगी की शिकायत की है।
2 लाख रिश्तेदारों से उधार लिए, जमापूंजी भी गंवाईं
ठगी का शिकार हुई महिला ज्योति के अनुसार उसके बैंक खातों में 7-8 लाख रुपये की जमापूंजी थीं. ठगों की डिमांड पूरी करने के लिए ज्योति ने एक लाख रुपये के अपने जेवरात बेच डाले और दो लाख रुपये रिश्तेदारों से उधार भी लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sxji1r October 07, 2020 at 05:29AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments