कोरोना वायरस से लड़ने वाले नगर निगम अमले के सिर पर अब सफाई की परीक्षा आ खड़ी हुई है। 6000 अंकों की परीक्षा के लिए पांच नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य अमले के लगभग 1200 कर्मचारियों सहित लगभग 1320 की टीम बन चुकी है। नवंबर में ओडीएफ डबल प्लस, दिसंबर में गार्बेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग और जनवरी में फाइनल सर्वे होगा। अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपकर आयुक्त सोमनाथ झारिया ने तीन माह का एक्शन प्लान तैयार करके खुद मैदान संभाल लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन यानी बाहर से टीम आकर सर्वे नहीं करेगी। रैंकिंग शहरवासियों की आवाज (फीडबैक) पर निकाली जाएगी।
सफाई में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए यह कर रहा नगर निगम
कचरा स्थान हटाना – डेढ़ माह में 52 से अधिक स्थान सफाई के बाद कचरा मुक्त घोषित हो चुका है।
आवारा मवेशी - 83 से अधिक मवेशियों को पकड़कर जावरा गोशाला भिजवाया। 11 मवेशी पालकों पर जुर्माना भी लगाया।
कचरा कलेक्शन – 49 वार्ड में चल रहे 48 वाहनों की निगरानी जीपीएस सिस्टम से होगी। टेंडर निकल चुके हैं। नवंबर में लग जाएंगे। वहीं ज्यादा खराब वाहनों को वर्कशॉप में ठीक किया जा रहा है।
सैप्टिक टैंक की जियो टैगिंग – इसके बिना ओडीएफ डबल प्लस का सर्वे नहीं होगा। निगम 18000 घरों के सैप्टिक टैंक की टैगिंग करेगा।
गतिविधियां - निगम स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद लेगा। वहीं पेंटिंग, होर्डिंग, फ्लेक्स के टेंडर निकालेगा।
कार्रवाई –दो माह में 128 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों पर बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की।
स्पॉट फाइन व जुर्माना - गंदगी फैलाने वाले 210 से ज्यादा लोगों से एक लाख से अधिक का स्पॉट फाइन और जुर्माना वसूला।
जिम्मेदारियां – सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल को सार्वजनिक, सामुदायिक व अन्य शौचालयों का रखरखाव। जलप्रदाय प्रभारी अधिकारी एसपी आचार्य को शौचालय में पानी की सप्लाईा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह को शौचालयों की सफाई की जिम्मेदारी दी। कलेक्टर ने डूडा अधिकारी निशिकांत शुक्ला नोडल अधिकारी बनाया। आयुक्त ने भविष्य कुमार खोब्रागडे को स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी दी।
ऐसे होगा 6000 अंक का सर्वेक्षण
सर्विस लेवल प्रोग्रेस (एसएलपी) - 2400 अंक, इसमें अप्रैल से दिसंबर तक की प्रत्येक तिमाही में एक दर्जन से ज्यादा बिंदुओं के आधार पर रैंकिंग। पहली तिमाही 500, दूसरी 700 और तीसरी 1200 अंक की होगी।
सर्टिफिकेशन –1800 अंक, इसमें गार्बेज फ्री सिटी के 1100, जबकि ओडीएफ डबल प्लस व वाटर प्लस के 700 अंक रहेंगे।
सिटीजन वाइस –1800 अंक, इसमें सीधे दिल्ली से शहरवासियों से फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही वोट फॉर सिटी एप, 1969 हेल्पलाइन, एसएस 2021 पोर्टल, स्वच्छता एप की शिकायतों के निराकरण का भी आकलन होगा।
तैयारी शुरू
रैंकिंग अच्छी लाना हमारा मकसद है। टीम बनाकर स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ काम हो गया है, नवंबर से बदलाव दिखने लगेगा। सबको जिम्मेदारी सौंप दी है। लापरवाही नहीं चलेगी, तुरंत कार्रवाई करेंगे।. -सोमनाथ झारिया, आयुक्त
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j8eydv October 17, 2020 at 05:11AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments