जिले के कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए सीएलसी राउंड के पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। गुरुवार को यूजी की मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी। वहीं, पीजी में पंजीयन करवाने वाले विद्यार्थियों के लिए बुधवार को आखिरी दिन है।
जिले के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया का पहला राउंड हो चुका है। पहले राउंड में शहर के तीन प्रमुख कॉलेजों मेें ही 45.60% एडमिशन हुए थे। बची हुई 54.4% सीटों पर सीएलसी राउंड के माध्यम से प्रवेश हो रहे हैं। इधर, अब स्नातक का सीएलसी राउंड भी अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। 24 सितंबर को मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। सूची के आधार पर विद्यार्थी 29 सितंबर तक फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। फीस ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से ही जमा की जाएगी। इधर, पीजी में प्रवेश लेने के लिए 23 सितंबर तक पंजीयन करवाने है। विद्यार्थी 26 सितंबर तक अपने आवेदन पत्र और दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते हैं। पीजी की मेरिट सूची 30 सितंबर को जारी की जाएगी। विद्यार्थी 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर प्रवेश ले सकते हैं।
यूजी के पहले चरण में 1265 सीटों पर हुए थे एडमिशन
शहर के तीन कॉलेजों में यूजी की 2774 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। पहले चरण में 1656 सीटों का अलॉटमेंट किया गया था। इसमें 1265 सीटों पर विद्यार्थियों ने फीस जमा कर प्रवेश लिया था। सबसे ज्यादा एडमिशन शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय में हुए थे। यहां 622 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। वहीं, कन्या महाविद्यालय में 432 व कॉमर्स कॉलेज में 211 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FUVt0T September 23, 2020 at 05:13AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments