बिजली कंपनी द्वारा शहर में किए जा रहे मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लिए जाने की समयावधि 6 घंटे रखी गई है। कंपनी के अमले द्वारा अलग-अलग इलाकाें के फीडराें पर किए जाने वाले मेंटेनेंस का सिलसिला जारी है। गाैरतलब है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कंपनी ने पहले ही साल भर मेंटेनेंस किए जाने का निर्णय लिया था। पिछले साल तक वर्ष में दाे बार प्री मानसून और पाेस्ट मानसून ही किया जाता था। साल भर मेंटेनेंस के लिए इलाकेवार फीडराें काे कैटेगरी में बांटा है। इसका आधार फीडवार ट्रिपिंग काे बनाया है। जिन फीडराें पर ट्रिपिंग यानी बार-बार बिजली गुल हाेने की समस्या ज्यादा है, उनका मेंटेनेंस सबसे पहले किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i8ho1M September 28, 2020 at 05:19AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments