STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले के 131 किसानाें को 40.7 लाख के किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए

गरीब कल्याण सप्ताह में मंगलवार 22 सितंबर को सबका साथ-सबका विकास जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टाेरेट सभाकक्ष में हुअा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सदस्यों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 10 किसान सदस्यों को 13.15 लाख के किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया।
इसमें ग्राम कांद्राखेड़ी के जमना प्रसाद को 2 लाख 80 हजार, ग्राम जासलपुर के हेमंत चौरे को 1.57 लाख, ग्राम खोजनपुर के नरेंद्र कुमार यादव एवं विनोद कुमार यादव को 1.52 लाख, ग्राम निमसाड़िया के बालमुकुंद चौरे को 1.27 लाख, ग्राम सेमरीखुर्द के संतोष सिंह राजपूत को 1.20 लाख, ग्राम कजलास के विवेक गौर को 1.05 लाख, ग्राम पालनपुर के सीताराम वर्मा को 90 हजार, ग्राम गुनौरा के राहुल गौर को 76 हजार तथा ग्राम रायपुर के राकेश तिवारी को 56 हजार रुपए के किसान क्रेडिट कार्ड राशि का वितरण किया।
जिला सहकारी बैंक की जिले में संचालित सभी शाखाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 131 कृषकों को 40.7 लाख राशि का किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए। सबका साथ-सबका विकास के जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित 99 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों, 204 उचित मूल्य दुकानों तथा ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाइव टेलीकॉस्ट से सुना गया।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित ने जिले में 12329 किसानाें के खातों में सम्मान निधि मिली है। 8580 किसानाें के पूर्व से क्रेडिट कार्ड तैयार हैं। शेष 3749 किसानाें में से 2694 किसानाें काे अन्य बैंकों से क्रेडिट कार्ड मिले हैं। शेष 1055 किसानों से सहकारी समितियों द्वारा संपर्क करने पर 609 पात्र किसानाें को 146.48 लाख की राशि बैंक से सहकारी समितियों द्वारा किसान क्रेडिट जिसमें 544 किसानाें को 11.58 लाख की राशि का खरीफ 2020 में ऋण वितरण किया।

बैंक द्वारा समितियों से 100812 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया है। जिसमें से 56837 किसान क्रेडिट कार्ड का समितियों के सदस्यों द्वारा लेनदेन 12116.36 लाख राशि का खरीफ व रबी फसल में किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, कलेक्टर धनंजय सिंह, जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी, पीयूष शर्मा, मनोहर बड़ानी, उपायुक्त सहकारिता बीएस पर्ते, सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आरके दुबे सहित किसान मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distributed Kisan Credit Cards worth 40.7 lakhs to 131 farmers in the district


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hQ5UQ5 September 23, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC