STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

चीन से आए सामान को कस्टम नहीं दे रहा क्लीयरेंस! {KSM} नई दिल्ली चीन से इंपोर्ट करके दिल्ली मंगाए गए तमाम माल को कस्टम क्लीयर नहीं कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि इंटेलिजेंस का कोई ऐसा इनपुट शेयर किया गया है, जिसमें कहा गया है कि चीन से आने वाले माल में किसी तरह का वायरस आ सकता है। इस डर की वजह से फिलहाल तमाम चीनी कंटेनर को उस वक्त तक क्लियर ना करने के लिए कहा गया है, जब तक कि उनकी गहन जांच ना कर ली जाए। कहा गया है कि इस तरह की प्रैक्टिस दिल्ली समेत देशभर में अपनाई जा रही है। हालांकि, इस मामले में दिल्ली कस्टम के चीफ कमिश्नर आलोक तिवारी का कहना है कि इस तरह के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। ना ही कस्टम ने चीन से इंपोर्ट किए गए किसी कंटेनर या अन्य माल को क्लियर करने से रोका है। जिन कुछ मामलों में क्लियरेंस नहीं हो सका है। उनकी कुछ और वजहें हो सकती हैं। वरना रूटीन में सबकुछ आम दिनों की तरह की क्लियर किया जा रहा है। कस्टम क्लियर नहीं कर रहा यहीं दूसरी ओर, चीन से माल मंगाने वाले कई इंपोर्टर और कस्टम हाउस एजेंट्स ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार रात से ही अचानक कस्टम ने चीनी माल को क्लियर करने से रोकना शुरू कर दिया। शुरू में अफवाह फैली कि चीन से इंपोर्ट बंद हो रहा है। देखते ही देखते यह अफवाह कुछ ही देर में देशभर में फैल गई। लेकिन बाद में पता लगा कि इंपोर्ट तो बंद नहीं हो रहा है। लेकिन हवाई जहाज और पानी के जहाजों से जो माल चीन से यहां आ चुका है। उसे कस्टम क्लियर नहीं कर रहा है। इसकी ठोस वजह कोई नहीं बता रहा है। हेल्थ रिलेटिड आइटमों को क्लियर इंपोर्टर का कहना है कि हेल्थ रिलेटिड आइटमों को तो क्लियर किया जा रहा है। लेकिन अन्य कोई सामान क्लियर नहीं किया जा रहा है। अगर इंपोर्ट किए गए तमाम कंटेनरों की जांच की जाएगी तो फिर क्लियर होने वाले माल की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो जाएंगी। इंपोर्टर ने बताया कि पहले से उनका काफी पैसा फंसा हुआ है। ऐसे में अब हमारा यह माल क्लियर नहीं हुआ तो हम लोग नए ऑर्डर नहीं दे पाएंगे। इससे आने वाले समय में और परेशानी बढ़ेगी।

June 24, 2020 at 04:35AM https://ift.tt/3i5zeUi
नई दिल्ली चीन से इंपोर्ट करके दिल्ली मंगाए गए तमाम माल को कस्टम क्लीयर नहीं कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि इंटेलिजेंस का कोई ऐसा इनपुट शेयर किया गया है, जिसमें कहा गया है कि चीन से आने वाले माल में किसी तरह का वायरस आ सकता है। इस डर की वजह से फिलहाल तमाम चीनी कंटेनर को उस वक्त तक क्लियर ना करने के लिए कहा गया है, जब तक कि उनकी गहन जांच ना कर ली जाए। कहा गया है कि इस तरह की प्रैक्टिस दिल्ली समेत देशभर में अपनाई जा रही है। हालांकि, इस मामले में दिल्ली कस्टम के चीफ कमिश्नर आलोक तिवारी का कहना है कि इस तरह के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। ना ही कस्टम ने चीन से इंपोर्ट किए गए किसी कंटेनर या अन्य माल को क्लियर करने से रोका है। जिन कुछ मामलों में क्लियरेंस नहीं हो सका है। उनकी कुछ और वजहें हो सकती हैं। वरना रूटीन में सबकुछ आम दिनों की तरह की क्लियर किया जा रहा है। कस्टम क्लियर नहीं कर रहा यहीं दूसरी ओर, चीन से माल मंगाने वाले कई इंपोर्टर और कस्टम हाउस एजेंट्स ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार रात से ही अचानक कस्टम ने चीनी माल को क्लियर करने से रोकना शुरू कर दिया। शुरू में अफवाह फैली कि चीन से इंपोर्ट बंद हो रहा है। देखते ही देखते यह अफवाह कुछ ही देर में देशभर में फैल गई। लेकिन बाद में पता लगा कि इंपोर्ट तो बंद नहीं हो रहा है। लेकिन हवाई जहाज और पानी के जहाजों से जो माल चीन से यहां आ चुका है। उसे कस्टम क्लियर नहीं कर रहा है। इसकी ठोस वजह कोई नहीं बता रहा है। हेल्थ रिलेटिड आइटमों को क्लियर इंपोर्टर का कहना है कि हेल्थ रिलेटिड आइटमों को तो क्लियर किया जा रहा है। लेकिन अन्य कोई सामान क्लियर नहीं किया जा रहा है। अगर इंपोर्ट किए गए तमाम कंटेनरों की जांच की जाएगी तो फिर क्लियर होने वाले माल की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो जाएंगी। इंपोर्टर ने बताया कि पहले से उनका काफी पैसा फंसा हुआ है। ऐसे में अब हमारा यह माल क्लियर नहीं हुआ तो हम लोग नए ऑर्डर नहीं दे पाएंगे। इससे आने वाले समय में और परेशानी बढ़ेगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Nr50ga
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC