STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

**महिला उद्यमिता दिवस पर कार्यक्रम**

 

 

 

 धामनोद:-शहर के शासकीय महाविद्यालय मैं

आज दिनांक 19 नवंबर 2022 को महिला उधमिता दिवस मनाया गया, इस अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई ,कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डा.रंजीता वास्केल ने कहा कि महिला उद्यमिता दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में मुनाफा अर्जित करने वाली महिला उद्यमियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, इसकी शुरुआत अमेरिका की लेखिका व उद्यमी वेंडी डायमंड ने 2014 में इस दिवस की शुरुआत की थी, उस दिन से आज तक लगातार महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित , हौसला अफजाई के लिए इस दिवस को मनाया जाता है ,इस अवसर पर टेक्सटाइल एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती सीमा मिश्रा ने कहा कि भारत में केवल 14% महिला उद्यमी है जबकि विश्व स्तर पर  उपभोक्ता के रूप में 85% महिलाओं का हिस्सा है आगे उन्होंने कहां की हमे उद्यमी बनने के लिए हमको अपने अंदर आत्मविश्वास से ही आगे बढ़ सकते हैं इसमें विपत्तियां या अवरोध केवल आपकी परीक्षा लेने आते हैं हम अगर लगातार परिश्रम करें तो एक न एक दिन सफल उद्यमी अवश्य बन जाएंगे। लघु उद्योग भारती की अध्यक्ष नीतू मेहरून कर ने भी छात्र छात्राओं को आत्म निर्भर बनने के टिप्स दिए, इस अवसर पर छात्राओं ने पेस्टी, पानी पुरी, चॉकलेट, भेलपुरी, ढोकले, फ्रूट्स की स्टाल लगाई,लगाकर लाभ कमाने वाले प्रथम सलोनी का स्टाल, नंदिनी वर्मा का द्वितीय, उच्च गुणवत्ता धर्मेश पटेल प्रथम, जयशिखा मीणा को द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला उद्यमिता दिवस के अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ वीणा बरडे कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में स्वयं उद्यमी बनाने के गुण विकसित होते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय का टीचिंग स्टाफ डॉ.आर के रावत डॉ. भूपेंद्र डावर, डॉ एस आर बघेल, प्रो. भगवान सोलंकी,डा. राधा चौहान , अतिथि विद्वान तथा नॉन टीचिंग स्टाफ सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

 सोशल मीडिया युवा है।  

सोशल मीडिया सवाल खड़ा करता है। 

 सोशल मीडिया जवाब से संतुष्ट नहीं है।  

सोशल मीडिया बड़ी तस्वीर देखता है। 

 सोशल मीडिया हर विवरण में रुचि रखता है।

 

 सोशल मीडिया उत्सुक है। 

 सोशल मीडिया फ्री है। 

 सोशल मीडिया अपूरणीय है। 

 लेकिन अप्रासंगिक कभी नहीं।  

सोशल मीडिया आप हैं।

 

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)  

अगर आपको यह कहानी पसंद आई हो तो इसे एक दोस्त के साथ शेयर करें!

 हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कारपोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए हमारी आर्थिक मदद करें

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC