STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

इंडियन बैंक जो कि सरकार के अंतर्गत चलने वाली बैंक है

 Merger process of Allahabad Bank and Indian Bank might face slight delay  due to Coronavirus Lockdown says an Official

इंडियन बैंक का क्या है पूरा मामला यह हम आप को संक्षिप्त में बताते हैं हमारे संस्था में प्रदीप उपाध्याय काफी समय से जुड़े हुए हैं इन्होंने जागरूकता मिशन बैंक ,जागरूकता मिशन स्कूल , जागरूकता मिशन मैं काफी सहयोग किया है यह मामला 31-10-2021 से 1-11-2021 का  है इनके अकाउंट से अचानक पैसे गायब हो गए पैसे गायब होने के बाद इन्होंने शिकायत किया शिकायत का कोई परिणाम नहीं निकला प्रदीप जी ने संस्था को बताया कि उनके खाते में कोई तो छेड़छाड़ हो रही है उनके बताने के हिसाब से हमने उनके बैंक खाते का स्टेटमेंट मंगवाया स्टेटमेंट जोकि कुछ दिनों का ही आ रहा था पिछला स्टेटमेंट नही डाउनलोड हो रहा था डाउनलोड किए गए स्टेटमेंट में हमने पाया कि दो जगह पैसा गायब हुआ लेकिन उसकी एंट्री नहीं हुई इंट्री ना होने के कारण पैसे का कोई हिसाब नहीं मिला हमने बैंक कर्मचारियों से स्टेटमेंट को देखकर समझाने के लिए कहा स्टेटमेंट देख कर कोई भी समझाने के लिए तैयार नहीं था 9-11-21 तारीख को हमने पत्र दिया बैंक पत्र लेने के लिए तैयार नहीं था वहां पर बैंक के अंदर काफी बहस बाजी हुआ वहां पर पुलिस को बुला लिया गया बैंक कर्मचारी द्वारा प्रदीप जी को आप गुंडे हो यह कह कर संबोधित किया गया पुलिस के कहने के बाद पत्र लिया गया और रिसीविंग दिया गया इंडियन बैंक से और सरकार से हमारा निवेदन है कि कृपया इसे ध्यान दिया जाए मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं है मामला काफी लोगों का है मामला एक बहुत बड़े फंड का है जोकि ऐसे ही आगे जाकर बैंक बंद हो जाती हैं आप देख लीजिए कि एक व्यक्ति का 59+177= 236 इन्होंने बिना किसी इंट्री के जोकि स्टेटमेंट में नहीं दिख रहा है कहा गया अगर एक व्यक्ति से 236 हो तो आप देख लीजिए कि  बैंकों के पास करीब करोड़ों खाताधारक होते हैं हर खाता धारक स्टेटमेंट हर महीने नहीं निकलता है अगर बैंक इनमें से कुछ खाता धारको से बिना किसी एंट्री के 236 रुपय या उसे ज्यादा या उससे काम निकालने तो खाता धारक को पता नहीं चलेगा यह केवल 236 रुपए का मामला नहीं है यह मामला एक धोखा धडी को जोड़ने का है जहां सरकार कैश स्लैश करने के पीछे पड़ी है वहीं बैंक धांधली कर रहे है आपसे निवेदन है कि आप भी अपने बैंक खाते को ध्यान से और सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करिए हर महीने समय निकालकर स्टेटमेंट देखिए अगर आपको कोई भी समस्या लगे तो हमसे और आपके बैंक से संपर्क करिए हम आपकी पूरी सहायता करेंगे

नीचे दिए गए लिंक में सारे दस्तावेज उपलब्ध है   

सूचना जनहित में जारी



सोशल मीडिया बोल्ड है। सोशल मीडिया युवा है। सोशल मीडिया सवाल उठाता है। सोशल मीडिया एक जवाब से संतुष्ट नहीं है। सोशल मीडिया बड़ी तस्वीर देखता है। सोशल मीडिया हर विवरण में रुचि रखता है। सोशल मीडिया उत्सुक है। सोशल मीडिया फ्री है। सोशल मीडिया अपूरणीय है। लेकिन कभी अप्रासंगिक नहीं। सोशल मीडिया तुम हो। (समाचार एजेंसी की भाषा से इनपुट के साथ) अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो इसे एक दोस्त के साथ शेयर करें! हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। 
हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉर्पोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक रूप से मदद करें !

 

 

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC