बैराड़ में धाकड़ पेट्रोल पंप के पास बस ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद चालक बस काे मौके पर खड़ा छोड़कर भाग निकला। यात्रियों को दूसरे साधनों से जाना पड़ा। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक कुणाल बेड़िया (19) पुत्र अनिल बेड़िया निवासी टोरियापुरा शुक्रवार की सुबह 10 बजे धाकड़ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाकर घर जा रहा था। पोहरी की तरफ जा रही बालाजी ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी07पी0682 ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार उछलकर दस मीटर दूर जा गिरा। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर आ गए।
इससे पहले ही चालक मौके से भाग निकला। युवक की मौत से बौखलाए परिजनों ने पुलिस थाने में रखी बस के कांच तोड़ दिए। पुलिस समझाकर परिजनों को शांत किया और पीएम कराकर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3obuy1G January 02, 2021 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments