STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

मरीज बाय पैप मशीन पर, ऑक्सीजन लगी फिर भी शपथ पत्र देकर बाइक से ले गए

कोरोना काल में अनोखा मामला सामने आया है। मरीज के गंभीर बाय पैप मशीन पर होने के बावजूद उसे परिवार के लोग आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बाइक पर ले गए। इसके लिए उन्होंने बाकायदा अस्पताल प्रशासन को 50 रुपए का शपथ पत्र भी दिया।

शपथ पत्र में लिखा कि मरीज भारतसिंह सिसौदिया पिता रतनसिंह सिसौदिया निवासी मलवासा, आगर को हम अपनी रिस्क पर ले जा रहे हैं। रास्ते में कुछ होता है या उनकी मौत हो जाती है तो इसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार होंगे। शपथ पत्र चचेरे भाई देवी सिंह सिसौदिया की ओर से दिया गया। इसमें यह भी उल्लेख किया कि मरीज का पुत्र रवींद्र सिंह सिसौदिया जो 16 साल का नाबालिग है, इसलिए मेरी ओर से शपथ पत्र प्रस्तुत किया है।

मैं शपथ पूर्वक सत्य कथन करता हूं कि मेरे चचेरा भाई भारतसिंह पिता रतन सिंह सिसौदिया जो 31 नवंबर से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। मेरा भाई अभी आईसीयू में भर्ती है, उनकी हालत बहुत गंभीर है। अभी वह बाय पैप मशीन पर हैं। उन्हें ऑक्सीजन लगी है। हॉस्पिटल प्रशासन व डॉक्टर ने मुझे उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी दे दी है यानी उनकी क्या स्थिति है इस बारे में बता दिया है लेकिन मैं तथा मरीज के पुत्र की सहमति व मर्जी से उन्हें किसी अन्य हॉस्पिटल में इलाज के लिए अपनी रिस्क पर वाहन से ले जा रहे हैं।

आईसीयू से निकाले जाने के बाद उनकी जान को खतरा है या फिर रास्ते में उनकी जान भी जा सकती है या कहीं भी उनकी मृत्यु भी हो सकती है। मैं हॉस्पिटल प्रशासन पर दबाव बनाकर मेरे चचेरे भाई भारतसिंह को यहां से ले जा रहा हूं। अगर किसी भी प्रकार की कोई भी वैधानिक कार्रवाई होती है तो मैं स्वयं इसके लिए जिम्मेदार रहूंगा। मेरी और मेरे परिवार की हॉस्पिटल प्रशासन व डॉक्टर से कोई शिकायत नहीं है। शपथ पत्र में मैंने कोई असत्य बात नहीं लिखाई है और न ही कोई सत्य बात छिपाई है। इस बारे में मरीज के परिवार के लोगों से संपर्क किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई। उनका मोबाइल बंद आ रहा था।

समझाइश के बाद भी मरीज को ले गए
मरीज की हालत गंभीर थी। उसे बाय पैप पर रखा गया था। परिजन को मरीज की स्थिति के बारे में बता दिया था। समझाइश दी गई, उसके बाद भी वे शपथ पत्र देकर मरीज को बाइक से ही अपने साथ ले गए।
- डॉ. सुधाकर वैद्य, नोडल अधिकारी, मेडिकल कॉलेज अस्पताल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाइक पर मरीज को ले जाते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37TD5jX December 29, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC