नदियों के निरंतर सूखते स्रोत, घटते भूजल स्तर, कीटनाशक, उर्वरकों का उपयोग, कृषि आय की अनिश्चितता से बाजार की दौड़ में लगातार कर्जदार होता किसान सहित अन्य विषयों को लेकर सुभाष मंच द्वारा वृक्षधर सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया जाएगा। मंच के गौरीशंकर मुकाती (हरदा) ने बताया सम्मेलन में ओडिशा के रिटायर्ड पीसीसीएफ डॉ.अजय महापात्रा, विधायक टिमरनी संजय शाह, मांधाता विधायक नारायण पटेल के अलावा आर्टिसन एग्रोटेक से जुड़े लोग भी शामिल होंगे।
वृक्षधर सम्मेलन का मुख्य ध्येय किसान अपने खेतों के मेढ़ पर इमारती पौधे लगाएं, जिससे मिट्टी का कटाव रोककर भूजल का लेवल बढ़ाया जा सके। साथ ही बांस, सागवान जैसे पौधे लगाकर किसान आत्मनिर्भर बनें। उपरोक्त विषय पर सम्मेलन में रविवार 11 बजे से अतिथियों द्वारा चिंतन किया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर मुकाती ने बताया प्रदेश में हजारों किसानों ने इस राह को अपनाया है। जिसने खंडवा व हरदा क्षेत्र के कृषक अग्रणी है, लेकिन मिट्टी में कटाव रोकने, भूजल वृद्धि के साथ पर्यावरण सुरक्षा के इस अभियान में शासन से किसानों को समय-समय सहयोग मिलना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ld6mxl December 06, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments