जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पिछले सात महीने में कोरोना संक्रमण के मुकाबले अन्य बीमारियों से मरने वालों की संख्या अधिक है। इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने वालों की संख्या 721 है। इसमें कोरोना वायरस संक्रमण से जिला अस्पताल में मरने वालों की संख्या 36 (जबकि अप्रैल से अक्टूबर तक में कुल संक्रमित मौत 50 में से 14 ने इंदौर में दम तोड़ा) शामिल है।
इलाज के दौरान जिला अस्पताल सहित लेडी बटलर हॉस्पिटल एवं एसएनसीयू में 2018-19 में 598 और 2019-20 में इन सात महीने में 566 की मौत हुई थी।
नवंबर के महीने में 8 संक्रमित की हुई मौत
नवंबर में कोरोना पॉजिटिव 8 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से 7 ने खंडवा जिला अस्पताल और 1 ने इंदौर में इलाज के दौरान दम तोड़ा। 1 से 30 नवंबर के बीच 224 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं 1 से 4 दिसंबर तक 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आ चुकी है। जिले में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 75 है। इसमें से 34 मरीजों होम आइसोलेट होकर इलाज करा रहे हैं।
ऐसे समझें सात माह में हुई मौत के आंकड़े
माह कुल मौतें कोरोना से मौत
अप्रैल 104 7
मई 143 7
जून 100 3
जुलाई 82 4
अगस्त 84 4
सितंबर 103 14
अक्टूबर 105 11
(नोट- जानकारी जिला अस्पताल कार्यालय के मुताबिक)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qukqm9 December 06, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments