STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

पहले दिन भिरंगी गेट के आधे हिस्से से निकाले हाईवे से गुजरने वाले वाहन

होशंगाबाद-खंडवा स्टेट हाईवे पर भिरंगी रेलवे गेट क्रमांक-199 पर शनिवार सुबह 8 बजे से मेंटेनेंस शुरू किया गया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही को पहले की तरह सुचारू रखने के लिए मेंटनेंस के साथ गेट के आधे हिस्से को चालू रखा गया। शाम 6 बजे तक गेट के बीच पटरियों के आसपास की सड़क का सुधार कार्य शुरू किया गया। साथ ही अप और डाउन साइड के गेट की ओवर आइलिंग भी की गई।
स्टेट हाईवे के इस गेट पर 16 फीट चौड़ाई के रोड के आधे हिस्से पर दुरस्तीकरण हुआ। शेष 8 फीट के रोड को वाहनों के गुजरने के दौरान भी चालू रखा गया। वन-वे से शाम 6 बजे तक वाहनों को निकाला गया। हालांकि इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार भी लगी, लेकिन दूसरे प्रदेशों से गुजरने वाले वाहनों के निकलने से लोगों को परेशानी नहीं हुई। सिर्फ ट्रेनों के गुजरने के दौरान ही दिनभर गेट बंद किया गया। रविवार को गेट को दिनभर में कार्य के हिसाब से आधे-आधे घंटे के अंतराल से वाहनों को निकाला जाएगा। भिरंगी रेलवे गेट पर मेंटेनेंस 8 दिसंबर तक पूरा होगा। इस गेट से प्रतिदिन छोटे-बड़े 600 से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है।
दूसरे रास्तों से भी गुजरे वाहन
रेलवे गेट 8 दिसंबर तक बंद होने की सूचना के चलते बड़ी संख्या में वाहन दूसरे रास्तों से भी होकर गुजरे। खिरकिया की तरफ से अनेक वाहन चौकड़ी, धनवाड़ा के रास्ते बम्हनगांव और बारंगा बस स्टैंड से हाईवे पर होकर हरदा की ओर निकले। वहीं मांदला से हिवाला के रास्ते भी वाहन चालक हाईवे पहुंचे। जबकि हरदा की ओर से खिरकिया-खंडवा की तरफ जाने वाले कई वाहन मसनगांव से रोलगांव, धूपकरण, मरदानपुर के रास्ते मांदला और पहटकलां होते हुए छीपाबड़ भी निकले। आधे गेट से वाहन निकालने की सूचना पहले से नहीं होने से लोगों ने इन वैकल्पिक रास्तों का उपयोग किया। जहां से दिनभर छोटे वाहनों के अलावा यात्री बस, 10 और 12 चक्के के ट्रक, डंपर, ट्रेक्टर-ट्रॉली, कार, जीप आदि वाहनों की आवाजाही बनी रही है।
आधे-आधे घंटे गेट खोल वाहनों को निकालेंगे
^रेलवे गेट पर मेंटेनेंस के कारण लोगों को दिक्कत न हो इसलिए गेट के एक हिस्से से दिनभर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखी गई। रविवार को भी बीच में आधे-आधे घंटे गेट से वाहनों को निकालेंगे। मेंटेनेंस के दौरान कोई नया काम होने की जरूरत महसूस हुई तो अवधि बढ़ा भी सकते हैं।
आरके शेखर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, रेलवे हरदा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the first day, vehicles passing through the highway pulled out of half of Bhirangi Gate


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JWUP4M December 06, 2020 at 05:17AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC