STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

गंभीर नदी में टीम ने घेराबंदी की तो बड़ी नाव पानी में डुबोई और दूसरी भी छोड़कर भाग गए माफिया

गंभीर नदी से अवैध उत्खनन करने वाले अभी भी सक्रिय हैं। सोमवार को जब संयुक्त टीम ने इनकी घेराबंदी की तो ये एक जहाजनुमा बड़ी नाव पानी में डुबोकर और दूसरी को पानी के ऊपर ही छोड़ भाग निकले। टीम में शामिल पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने इनका पीछा किया लेकिन ये जंगल की झाड़ियों के बीच बच निकले। इस संयुक्त टीम में एसडीएम जगदीश मेहरा व सहायक खनिज अधिकारी रश्मि पांडे के साथ पुलिस व होमगार्ड के जवान थे।

संयुक्त टीम सुबह 11 बजे ही उक्त स्पॉट के लिए निकल चुकी थी। चूंकि जंगल के भीतर जहां वाहनों का जाना मुश्किल रहता है, ऐसे रास्तों से पैदल होते हुए टीम जब मौके पर पहुंची तो गंभीर नदी के बीच में दो बड़ी जहाजनुमा नावों में कुछ लोग रेत निकालने व उन्हें इधर से उधर करते दिखाई दिए। आहट सुनकर वे सतर्क हुए और टीम को देख हरकत में आए। भागने से पहले उन्होंने दोनों जहाजनुमा नावों को पानी में डूबोने के प्रयास किए। ताकि वे टीम के जाने के बाद उन्हें फिर से निकाल सके। इधर टीम ने उनके मंसूबों को भांपते हुए उन तक पहुंचने व घेराबंदी के प्रयास तेज कर दिए। यह देख अवैध उत्खनन करने वाले जहाजनुमा एक ही नाव को पानी में डूबो सके। दूसरी पानी के ऊपर ही रही। मौके से तैरते ड्रमों के ऊपर बिछाई गई पाइप लाइन भी टीम ने जब्त की है।

रस्सों से खींचकर नाव को निकाला : टीम ने डुबाई हुई नाव को रस्सों से बांधकर बाहर निकाला। इसके बाद दोनों नावों को जेसीबी से डिस्मेंटल कर दिया। नावों की कीमत लाखों रुपए है। मौके से कुछ रेत व फावड़े-तगारी आदि भी जब्त हुए। इन्हें नलवा ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया। टीम को मौके पर तैरते ड्रम पर जो पाइप लाइन दिख रही थी उससे अंदाजा लगाया गया कि यहां वर्षों से अवैध उत्खनन का खेल चल रहा था।

दो तरह से करते हैं अवैध उत्खनन, टीम ने ड्रम पर बिछाई पाइप लाइन भी जब्त की
अधिकारियों ने बताया कि माफिया नदी से अवैध उत्खनन दो तरह से करते हैं। एक तो वे किनारे से खुदाई कर मजदूरों से रेत निकलवाते हैं। उन्हें नावों में जमा करवाते हैं और बाहर ले आते हैं। लेकिन अब वे उत्खनन के लिए हाइटेक सेटअप का उपयोग करने लगे हैं। जैसा कि नलवा से जब्त हुआ है। इसमें वे पानी में तैरते ड्रमों पर मजबूत पाइप लाइन बिछाकर उससे जनरेटर से चलने वाली बड़ी नाव के जरिए गहराई से रेत को खींचकर बाहर लाते हैं। ढेर बना लेते हैं और बाद में वाहनों में भरकर उसे सप्लाई करते हैं। पूर्व में ऐसा सेटअप बड़ी जहाजनुमा नाव सहित भी पहले पकड़े जा चुके हैं।

एसडीए जगदीश मेहरा के अनुसार नलवा में दबिश दी थी। गंभीर से अवैध उत्खनन करने वाले भाग निकले। दो बड़ी जहाजनुमा नावों को नष्ट करवाया है। जब्त रेती ग्राम पंचायत के सुपुर्द की है। खनन माफियाओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गंभीर नदी में बड़ी नावों पर सेटअप जमाकर बड़े पैमाने पर रेत उत्खनन किया जा रहा था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38nEnmx December 22, 2020 at 05:03AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC