रोड पर घूमने वाले कुत्तों के लिए रोज भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं बस स्टैंड निवासी प्रापर्टी व्यवसायी रवि जैन। यहीं इन कुत्तों के बीमार होने पर वे इनका इलाज भी करवाते हैं। जैन का कहना है कि प्रयास है कि इन कुत्तों के इलाज के लिए साथियों के साथ मिलकर यहां अस्पताल खोला जाए।
प्रापर्टी व्यवसायी रवि जैन ने अपने बस स्टैंड व नई पानी की टंकी स्थित दोनों घर पर गली-मोहल्ले के कुत्तों के भोजन के लिए कटोरों की व्यवस्था कर रखी है। वे सुबह-शाम को कटोरे में दूध के साथ टोस कुत्तों को देते हैं। कुत्तों को खुजली हो या किसी भी दुर्घटना में यदि वे घायल हो जाएं तो तत्काल वे उनकी सेवा करने पहुंच जाते हैं।
वे पशु चिकित्सक को बुलाते हैं और कुत्तों का इलाज करवाते हैं। कुत्तों के लिए दवाई की व्यवस्था उनके दोस्त मेडिकल व्यवसायी सुमित गोयल करते हैं। वे फ्री दवाई देते हैं। जैन बताते हैं कि मुझे जीवदया की प्रेरणा जैन धर्म से मिली है। संतों से शिक्षा मिली है कि बेजुबान जानवरों की सेवा करने से परमात्मा खुश होता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qKDYmm December 11, 2020 at 04:55AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments