नगर परिषद चुनाव की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस विधायक ने निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर चुनावी शंखनाद कर दिया है। गुरुवार को विधायक विशाल पटेल ने प्राचीन अचलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर कावड़ यात्रियों के ठहरने व मंदिर में प्रसादी व अन्य कार्यों के उपयोग के लिए 2.5 लाख की लागत के टीन शेड निर्माण का भूमिपूजन किया।
विधायक पटेल ने कहा कि गौतम ऋषि ने यहां मां शिप्रा का उद्गम कराया था। चंबल और नर्मदा भी अब यहां से थोड़ी दूर ही है। मेरी दिली इच्छा है कि गौतमपुरा के अचलेश्वर महादेव मंदिर में चंबल, शिप्रा व नर्मदा का संगम हो। इसकी मैने तैयारी की थी लेकिन कांग्रेस की सरकार गिरने से सब वहीं रुक गया।
युवा चेहरे को आगे लाएगी कांग्रेस : विधायक पटेल
परिषद चुनाव को लेकर विधायक पटेल ने कहा िक इस बार कांग्रेस युवा चेहरों को आगे लाएगी। विधायक प्रतिनिधि इंदर नागर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गगन बाहेती, विपिन राठी, जगदीश भावसार, गोपाल काका बाहेती, मेहरबान पिछोलिया, जीतू दरबार, प्रेम राठौर, महेश भूत, जीतू मेहता, जैनम जैन, सत्यनारायण शर्मा, चिंटू जैन, अचलेश्वर महादेव समिति के सदस्य डॉक्टर केसी दादरवाल, राजू महंत, राधेश्याम परमार, राधेश्याम माली, विष्णु बैरागी आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gzPLzm December 11, 2020 at 04:52AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments