हरिफाटक मार्ग स्थित जमीन को अंदर की ओर दर्शाकर रजिस्ट्री करते हुए राजस्व की हानि पहुंचाने के आरोपों के चलते वरिष्ठ उप पंजीयक शैलेंद्र सिंह दंडोतिया को सस्पेंड कर दिया है। आईजी पंजीयन सुखबीर सिंह ने यह कार्रवाई की। इसमें दंडोतिया को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय पंजीयन कार्यालय उज्जैन रखा गया है।
महिदपुर के भाजपा विधायक बहादुरसिंह चौहान ने वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव को शिकायत की थी कि उप पंजीयक शैलेंद्र सिंह दंडोतिया ने 10 फरवरी 2020 को ग्राम नानाखेड़ा स्थित कृषि भूमि का मूल्यांकन 3.17 कराेड़ की रजिस्ट्री नानाखेड़ा इंदौर रोड से कर क्रेता मोहन वासवानी निवासी गीता कॉलोनी के हित में की गई, जबकि यह जमीन नगर निगम उज्जैन के अंतर्गत हरिफाटक मार्ग पर है।
इसमें महामृत्युंजय द्वार रोड ए गाइड लाइन में रजिस्ट्री नहीं कर करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि शासन को पहुंचाई है। मे. ओंकार इन्फ्रा टेक भागीदार फर्म द्वारा भागीदार रामनिवास नारंग निवासी आदित्य प्लाजा कमला नेहरू मार्ग, यश नारंग, लव नारंग, प्रतीक्षा नारंग, एकता नारंग आदि द्वारा मोहन वासवानी को जमीन बेची गई है, जिसकी रजिस्ट्री में स्थान दूसरा दर्शाकर राजस्व की हानि पहुंचाई गई।
विधायक ने संभाग स्तर के अधिकारियों की समिति गठित कर जांच करवाने और दोषी पाए जाने पर सेवाएं समाप्त कर पुलिस प्रकरण दर्ज करने के लिए लिखा था। मामला विधानसभा में भी लगाया गया है। इसके बाद उपमहानिरीक्षक पंजीयन मुख्यालय सी.वी. सोरते ने 22 सितंबर-20 को जिला पंजीयक मंजूलता पटेल को आदेश जारी किया कि विधायक की शिकायत में उल्लेखित बिंदुओं पर तथ्यात्मक जांच करें और इसका प्रतिवेदन मुझे भिजवाया जाए। इसके बाद आईजी पंजीयन सुखबीर सिंह ने उपपंजीयक दंडोतिया को सस्पेंड कर दिया है। आगे जांच जारी है। इसमें जमीन खरीदने और बेचने वालों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया जा चुका है।
ये भी मामले- सिंहस्थ मेला क्षेत्र में छोटे प्लाॅट की रजिस्ट्री पर रोक के बावजूद गलत सर्वे नंबर दर्शाकर रजिस्ट्री की गई। मकानों को सरकारी दस्तावेजों में प्लाॅट दर्शाकर उनकी भी रजिस्ट्री की गई है, जिससे शासन को राजस्व की हानि हुई। इसकी प्रमाणिकता बिजली कंपनी के स्थायी मीटर कनेक्शन से की जा सकती है। उक्त मामलों को लेकर दंडोतिया से संपर्क किया लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
शिकायत की जांच चल रही है
रजिस्ट्री को लेकर हुई शिकायत की जांच की जा रही है। आईजी पंजीयन ने वरिष्ठ उपपंजीयक दंडोतिया को निलंबित कर दिया है। उनका मुख्यालय जिला पंजीयन कार्यालय रखा है।
- मंजूलता पटेल, जिला पंजीयक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LXQy1T December 22, 2020 at 05:03AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments