केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून को लेकर किसानों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी के चलते गत दिवस मध्यप्रदेश किसान सभा के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने गोहद कृषि उपज मंडी में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। तथा राष्ट्रपति के नाम गोहद कृषि उपज मंडी प्रभारी को ज्ञापन दिय।
पूर्व से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 26 नवंबर से देशभर के किसान संगठनों द्वारा 3 कृषि विरोधी बिलों के खिलाफ लाखों किसानों के साथ आंदोलन छेड़ रखा है। इसी के समर्थन में इन कृषि बिलों को वापस लिए जाने एवं एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांगों को लेकर गोहद गल्ला मंडी में धरना प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को मध्य प्रदेश किसान सभा नेता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, किसान नेता राजेश शर्मा, किसान सभा सहायक जिला सचिव वीरेंद्र कुशवाह, माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम,सीटू गोहद संयोजक रशीद खान ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने मोदी सरकार पर कंपनियों के हित में काम करने का आरोप लगाया तथा जमाखोरी बढ़ाने, ठेका खेती लागू करने एवं मंडियों को समाप्त कर खेती किसानी तबाह करने के उद्देश्य से तीन कृषि विरोधी कानूनों को बिना बहस किए संसद में पारित करवाया गया। जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इसी प्रकार बिजली संशोधन2020 लाया जा रहा। इसे लागू करने से कंपनियों को लाभ होगा। इसी के विरोधस्वरूप गोहद की गल्ला मंडी में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रामसेवक बाबा, गंगाप्रसाद माहौर, देवाराम कुशवाह, ग्यादीन कुशवाह, मेवाराम कुशवाह, हरीशंकर माहौर,मुरारीलाल आदिवासी नारायण शर्मा, नारायण माहौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डी बाई माहोर अनीता गोस्वामी, लक्ष्मी बाई सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं किसान उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qug1Qd December 06, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments