जौरा विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. बनवारी लाल शर्मा जापथाप गरीब एवं कमजोर वर्ग के मसीहा थे, जहां श्याम होती थी वहीं वे रात गुजारते थे, चाहे वह धनवान का घर हो, या गरीब का, यहां तक कि वे धरती पर ही सो जाते थे। यह संस्मरण मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला कैलारस में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त किए।
वक्ताओं ने उनके राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन के करीब 40 वर्ष के संस्मरण का खुलासा करते हुए कहा कि वे वास्तव में सच्चे जनसेवक थे। वह कभी भी जाति, धर्म, या गरीब, अमीर का फासला नहीं रखते थे। उन्होंने अपने जीवन काल में घर परिवार यहां तक की पत्नी के बीमार होने पर भी कभी भी चिंता नहीं की, उनकी देखभाल का जिम्मा बच्चों पर ही छोड़ दिया करते थे।
वक्ताओं ने कहा कि बनवारी लाल शर्मा को राजनीतिक इतिहास में तीन बार विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार विधायक बनने का अवसर मिला था, परंतु उनको प्रकृति ने ऐसी बीमारी से घेरा कि वे जनता की सेवा सही मायने में जब करना चाहिए थी तब नहीं कर सके। श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दुबे केशवपृसाद गोयनर, सुरेश उपाध्याय, ओम प्रकाश शर्मा, डॉक्टर शम्मा कुरैशी, संदीप मरैया, गिर्राज रजक, भाजपा नेता मथुरा प्रसाद शर्मा, राजेंद्र शुक्ला एवं महेश शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया।
वहीं पहाड़गढ़ कस्बा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक स्वर्गीय बनवारी लाल शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर फूलमाला पहनाते हुए याद करते हुए नमन किया। इस अवसर पर रामहेत त्यागी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रामहेत त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामभोरोषी पलिया ने अपने नेता को याद किया।
जापथाप को दी श्रद्धांजलि, फल वितरित किए
जौरा. दिवगंत जौरा विधायक स्व. बनवारी लाल शर्मा की पुण्यतिथि मंगलवार को गांधी वाचनालय में मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी ने मौन धारण कर विधायक को आत्मीय श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।
इस दौरान मुकेश शर्मा जापथाप, प्रदीप शर्मा जापथाप, संतोष शर्मा, राजीव दांतरे, सुनील सिंघल, सोनेराम व्यास, जगदीश शुक्ला, सूरज मरैया, हेमंत शर्मा, प्रमोद शर्मा, रविशरण तिवारी, मयंक अवस्थी, संदीप मिश्रा, पंकज गर्ग, रामकुमार शर्मा, संजय दांतरे, कल्ली गुर्जर, हरिओम मंगल, सुरेश चंद्र शर्मा, उमेश शर्मा, दिनेश पंडित, राकेश पाराशर समेत कई लोग उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34BMKda December 23, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments