STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुक्तिधाम की अच्छी फोटो दिखाकर सरपंच-सचिव ने हड़पी राशि

गौरिहार जनपद क्षेत्र के गोयरा पंचायत में सरपंच और सचिव के द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितता बरतते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पंचायत के निर्माण कार्यों में बालू का इस्तेमाल न कर नालों की मिट्टी युक्त रेत लगाकर सीमेंट, कंक्रीट की सड़क बनाई गई जिससे सड़क बनने के साथ ही उसमें दरारे आ गई है। इतना ही नहीं खंडहर हो चुके मुक्तिधाम की फोटो दिखाकर राशि निकाल ली गई है।

शांतिधाम की चद्दर उखड़ी, सिर्फ चबूतरा आ रहा नजर
गोयरा के रहन वाले मुकेश गौतम व राहुल द्विवेदी ने गौरिहार जपं सीईओ को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत गोयरा के मजरा कन्हैया बिहार में दो माह पहले सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन घटिया सामग्री लगाए जाने के कारण सड़क में दरारें आ गई हैं। जल्द ही यह सड़क उखड़ जाएगी।

गोयरा में जो शांतिधाम बनाया गया है उसकी चद्दर उखड़ चुकी है। सिर्फ चबूतरा नजर आ रहा है। किसी अन्य मुक्तिधाम की फोटो लगाकर सरपंच सचिव ने इसकी भी राशि हजम कर ली। शिकायतकर्ताओं ने जनपद पंचायत सीईओ केपी द्विवेदी से मांग की है कि, वह मौके पर जाकर जिन बिंदुओं का शिकायत में उल्लेख है उनकी जांच कराकर आरोपी सरपंच सचिव के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।

इस मामले में जनपद सीईओ गौरिहार केपी द्विवेदी का कहना है कि, मेरी जानकारी में शिकायत आई है। शिकायत की जांच के लिए सहायक यंत्री, एपीओ, उपयंत्री व पीसीओ की टीम बनाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छतरपुर|गौरिहार जनपद क्षेत्र के गोयरा पंचायत में खंडहर हालत में पड़ा शांति धाम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pbWnqA December 23, 2020 at 05:21AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC