जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों की मनमानी कोविड संक्रमण काल शुरू होने के बाद से अभी तक जारी है। अब तो कई डॉक्टर अपनी वाह्य ओपीडी के कक्षों कई-कई दिनों तक नहीं पहुंचे हैं। डॉक्टर्स कक्ष में पहुंचने से जिला अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले करीब 400 से 500 मरीज बिना इलाज के लौट जाते हैं।
नसबंदी कैंप में ड्यूटी पर थे डॉक्टर
मंगलवार की दोपहर एक बजे के बाद वाह्य ओपीडी में मौजूद सभी कक्षों में कर्मचारियों ने ताले डाल दिए और अपने-अपने घर चले गए। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ लखन तिवारी का कहना है कि मंगलवार को मेडिकल वोर्ड के साथ ही नसबंदी कैंप आयोजित होने के कारण डॉक्टर्स वहां पर ड्यूटी दे रहे हैं। इस कारण वाह्य ओपीडी कक्ष में डॉक्टर नहीं होंगे, बुधवार से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hqjNWN December 30, 2020 at 05:08AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments