गुरुवार शाम को भोपाल-इंदौर पुराने हाईवे के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित श्रीराम कॉलोनी में गुरुवार शाम को घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय बालक को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बदमाश बाइक पर बच्चे को बैठाकर ले गए थे। घटना के चार घंटे बाद ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी को बच्चे के साथ इछावर के ब्रिजीसनगर के जंगल से पकड़ लिया था तो वहीं रात के समय दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई थी। एसपी शशींद्र चौहान के निर्देश पर एडिशनल एसपी समीर यादव ने 8 सर्चिंग टीमें बनाईं जो बच्चे की तलाश में जुट गई थीं। घटना के करीब 4 घंटे बाद इछावर के ब्रिजीसनगर के जंगल में एक आरोपी कार में बच्चे को लेकर खड़ा था जिसे गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे उठाया था बच्चे को
नगर के पुराने हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बनी कॉलोनी निवासी अजब सिंह मेवाड़ा का 5 वर्षीय पुत्र प्रवेश मेवाड़ा शाम चार बजे अपने हमउम्र बच्चों के साथ घर के बाहर आम के पेड़ के पास खेल रहा था। इसी बीच शाम 4 बजे के लगभग वहां खड़े बाइक सवार दो नकाबपोश जिन्होंने मुंह से काली पटटी बांध रखी थी, बालक को उठाकर ले गए। अपह्त बालक की मां बबीता मेवाड़ा ने बताया कि कुछ देर बाद ही मेरे पति अजब मेवाड़ा के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया। वे फिरौती मांग रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mxeiGA December 19, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments