जिले के बटियागढ़ ब्लाक अंतर्गत सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी ने नवीन भवन उप स्वास्थ्य केंद्र खडेरी, लड़ई बम्हौरी सैडारा, नवीन भवन का मुआयना किया। नवीन भवन बनकर तैयार है। डाॅ. त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीण अंचल में शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल किया जाएगा। लड़ई बम्हौरी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जिस पर लड़ई बम्हौरी के सरपंच से डॉ. त्रिवेदी ने चर्चा की।
सरपंच ने उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता, साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने आश्वस्त किया। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि शीघ्र ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में यहां एवं आस पास के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जाएगी। आमजनों को प्रजनन स्वास्थ्य सेवा के अतिरिक्त गैर संचारी रोगों के उपचार से संबंधित सेवा भी प्रदाय की जाएगी।
केंद्र में बनाए गए नवीन भवन में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रहवास की भी व्यवस्था बुनियादी आवश्यकताओं को ध्यान में रख बनाई गई है। सीएमएचओ के साथ में मौजूद सब इंजीनियर अभिषेक चतुर्वेदी ने अवगत कराया कि भवन में रेसिडेंस एवं क्लीनिकल एरिया अलग अलग बनाए गए हैं। भवन को तैयार कर खंड चिकित्सा अधिकारी को विधिवत संचालन के लिए सौंप दिया गया है।
एलौपैथी पद्धति से इलाज करते पाए जाने पर नोटिस
लड़इ बम्हौरी में डॉ पुष्पराज चनपुरिया द्वारा मामला संज्ञान में आने पर सीएमएचओ डॉ. त्रिवेदी औचक रूप से लड़ई बम्हौरी पहुंची। वहां डॉ. पुष्पराज के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। बीएएमएस डिग्री धारित चनपुरिया एलोपैथी पद्धति में इलाज करते पाए गए। संबंधित के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया एवं रजिस्ट्रार मप्र आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड भोपाल को मामले की जानकारी दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37XjLT8 December 31, 2020 at 05:19AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments