प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत मार्गों के भूमिपूजन में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाने पर जिले के कांग्रेसी नाराज हैं। बुधवार को कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से नाराज जिला कांग्रेस कमेटी सदस्यों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा वर्तमान में जिला प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहा है। यदि जिला प्रशासन कांग्रेस नेताओं व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करता रहेगा तो कांग्रेस पूरे जिले में जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत उन्नयनी करण हेतु स्वीकृत मार्गों के भूमि पूजन अवसर पर प्रशासन द्वारा जानबूझकर कर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की गई है। यह जानते हुए भी कि 28, 29, 30 दिसंबर को विधानसभा का सत्र रहेगा, तब जानबूझकर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की गई। जबकि योजना कांग्रेस ने स्वीकृत की। नल जल योजना, प्रधानमंत्री सड़क का प्लान सुखदेव पांसे के मंत्री रहते हुए स्वीकृत हुआ। कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया कि कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 30 दिसंबर को नलजल योजना के भूमिपूजन का कार्यक्रम बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेहरा, बयावाड़ी, दीवानचारसी, कन्हड़गांव, बरसाली, करपा एवं डहरगांव में स्थानीय विधायक की उपेक्षा करते हुए रखा गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JAJNlQ December 31, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments