छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह द्वारा जिले में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के संबंध में एक ज्ञापन मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को सौंपा गया। पूर्व कृषि मंत्री डॉ.रामकृष्ण कुसमरिया की उपस्थिति में भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल ने बताया कि हमारा संगठन विगत कई दिनों से यह मांग कर रहा है कि दमोह में स्थापित शासकीय चंद्रकांत सोनवलकर जिला पुस्तकालय में निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाए। संगठन ने पूर्व में भी दमोह पधारी मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपकर इसकी मांग उठाई थी।
जिला प्रशासन द्वारा एक विधिवत प्रस्ताव बनाकर स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन भोपाल की ओर प्रेषित किया था इसी प्रस्ताव के आधार पर संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल पहुंचकर स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र सौंपा गया कि जिला पुस्तकालय में ही डिजिटल निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएप्रस्ताव को देखकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने संगठन को प्रोत्साहित कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस डिजिटल ई लाइब्रेरी का मॉडल दमोह जिले सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में शीघ्र लागू किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rJvRa8 December 31, 2020 at 05:19AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments